साल 2024 के खत्म होते-होते बिहार में BPSC 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा पर भी पेपर लीक का साया मंडरा चुका है। दरअसल, 13 दिसंबर को आयोजित हुई BPSC 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रीलिम्स परीक्षा को पटना के एक सेंटर पर रद्द करने का फैसला लिया गया है। यह जानकारी बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। जानकारी के मुताबिक, आयोग ने यह फैसला कथित तौर पर पेपर लीक की वजह से लिया है।

इस सेंटर पर दोबारा होगी परीक्षा

आयोग के अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पटना के बापू परीक्षा सेंटर पर पेपर को रद्द कर दिया गया है। आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि इस सेंटर पर परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी, जिसकी तारीख की घोषणा बहुत जल्द होगी। अध्यक्ष ने बताया, “केंद्र पर परीक्षा रद्द करने का निर्णय केंद्र अधीक्षक और जिला प्रशासन से रिपोर्ट मिलने के बाद लिया गया है।”

बाकी सेंटर पर नहीं पड़ेगा असर- BPSC

आयोग के अध्यक्ष ने बताया है कि इस फैसले का असर बाकी 911 परीक्षा केंद्रों पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, “आयोग उन करीब 4,75,000 उम्मीदवारों के प्रयासों को नजरअंदाज नहीं कर सकता, जिन्होंने बाकी 911 केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा दी। उनकी परीक्षा बेकार नहीं जाएगी।” अध्यक्ष ने इस दौरान यह भी बताया इस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट बापू परीक्षा केंद्र पर री-एग्जाम के बाद ही जारी होगा और उस सेंटर का रिजल्ट भी साथ में ही आएगा।

पेपर लीक करने वालों पर होगा केस दर्ज!

आयोग के अध्यक्ष ने इस दौरान बताया कि यह परीक्षा बिहार में कुल 912 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित हुई थी, लेकिन परीक्षा वाले दिन सिर्फ बापू एग्जाम सेंटर पर ही पेपर को लेकर हंगामा हुआ था। उन लोगों के चेहरों को चिह्नित किया जा रहा है। 20-25 चेहरे चिह्नित किए गए हैं। उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।