BPSC 70th CCE Prelims Re-Exam Answer Key: बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जो कैंडिडेट 4 जनवरी 2025 को आयोग के द्वारा आयोजित री-एग्जाम में उपस्थित हुए थे वह ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आंसर की चेक और उसे डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि यह उत्तर कुंजी और OMR शीट ऑफिशियल वेबसाइट पर 19 जनवरी से 21 जनवरी 2025 तक रहेगी। उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार इस तारीख तक दर्ज करें आपत्ति

इस प्रोविजनल आंसर की के आधार पर कैंडिडेट अपनी आपत्ति भी उठा सकते हैं। उम्मीदवारों के पास आपत्ति दर्ज कराने के लिए 21 जनवरी 2025 तक का समय है। आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “दिनांक 13 दिसंबर 2024 और 4 जनवरी 2025 को आयोजित 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 19.01.2025 से 21.01.2025 तक दोपहरन 3:00 बजे तक आयोग की वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपने डैशबोर्ड में लॉग इन करके अपनी ओएमआर शीट (उत्तर पत्रक) डाउनलोड कर सकते हैं।”

SSC GD Admit Card 2025: एसएससी जीडी एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, जानें हॉल टिकट डाउनलोड करने की पूरी जानकारी

ईमेल के जरिए दर्ज करानी होगी आपत्ति

नोटिस में आगे कहा गया है कि OMR शीट डाउनलोड करने के बाद अगर उसमें कोई त्रुटि पाई जाती है तो उम्मीदवार 21 जनवरी 2025 तक ईमेल आईडी-examcontroller-bpsc@gov.in पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद की किसी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आपत्तियों और उक्त नियत तिथि के बाद प्राप्त आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।”

13 दिसंबर को आयोजित हुई थी परीक्षा

बता दें कि बीपीएससी 70वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी। इसी दिन पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर भी परीक्षा हुई थी, लेकिन परीक्षा से पहले हंगामा हुआ था। बाद में इस सेंटर पर परीक्षा को रद्द कर दिया गया था और आयोग ने दोबारा परीक्षा कराने के लिए 4 जनवरी 2025 की तारीख निर्धारित की थी। इस परीक्षा में करीब 12 हजार कैंडिडेट उपस्थित हुए थे।