बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रीलिम्स परीक्षा में जो उम्मीदवार शामिल हुए थे उनके लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, आयोग ने 13 दिसंबर और 4 जनवरी 2025 को दोबारा आयोजित हुई परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। आयोग ने एक आधिकारिक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि 13 दिसंबर और 4 जनवरी को हुई परीक्षा की उत्तर कुंजी प्रदर्शित हो गई है। उम्मीदवार 16 जनवरी तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
कब तक खुली है ऑब्जेक्शन विंडो
बता दें कि 13 दिसंबर को यह परीक्षा पूरे राज्य में 911 सेंटर पर आयोजित हुई थी और 4 जनवरी को यह परीक्षा 22 सेंटर्स पर आयोजित हुई थी जिसमें पटना का बापू परीक्षा केंद्र भी शामिल है। इसी सेंटर पर आयोग ने 13 दिसंबर की परीक्षा को रद्द कर 4 जनवरी को दोबारा पेपर आयोजित कराने का फैसला किया था। इन दोनों परीक्षाओं में शामिल कैंडिडेट 16 जनवरी 2025 तक उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, जानें छात्रों को कैसे मिलेगा प्रवेश पत्र?
आयोग ने दी है खास जानकारी
उम्मीदवारों की आपत्ति पर आयोग की विषय विशेषज्ञों की समिति आपत्तियों के निस्तारण के पश्चात निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार फाइनल आंसर की जारी करेगी और फिर इस परीक्षा का रिजल्ट आएगा। आयोग ने अपने नोटिस में बताया है कि यदि किसी प्रश्न को डिलीट कर दिया जाता है, तो उसके लिए निर्धारित अंक सभी अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।
इसी परीक्षा को लेकर मचा है बवाल
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की यह वहीं परीक्षा है जिसको लेकर पिछले कई दिनों से बिहार में बवाल मचा हुआ है। छात्र इसी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं जो कि सियासी रूप में तब्दील हो चुका है। प्रशांत किशोर छात्रों के समर्थन में धरने पर थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया। छात्रों ने आरोप लगाया है कि यह परीक्षा लीक हुई थी और कुछ सेंटर्स पर प्रश्न पत्र देरी से मिले थे। वहीं आयोग ने ऐसे आरोपों को खारिज किया है।