बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न विभागों में 627 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसमें विभिन्न विभागों में 459 निश्चित अवधि के अनुबंध पद और कॉर्पोरेट और संस्थागत ऋण और वित्त विभाग में पेशेवरों के लिए 168 नियमित पद शामिल हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

2 जुलाई है आवेदन की लास्ट डेट

आवेदन प्रक्रिया 12 जून 2024 से शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 2 जुलाई है। जो भी कैंडिडेट इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वह अप्लाई करने से पहले वेबसाइट पर जाकर विस्तृत विज्ञापन को पढ़ सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह भी यही दी जाती है कि वह विज्ञापन को पढ़कर ही आवेदन करें। यह भर्ती अभियान भारत के अग्रणी बैंकों में से एक के साथ करियर बनाने की चाह रखने वाले व्यक्तियों के लिए एक शानदार अवसर प्रदान करता है।

रिक्तियों की जानकारी

भर्ती विज्ञापन के अनुसार, MSME, डिजिटल, डिफेंस बैंकिंग, बीसीएमएस और डब्ल्यूएमएस में मैनेजर व अन्य के कुल 459 पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती होनी है। इनमें सबसे अधिक 234 रिक्तियां डब्ल्यूएमएस विभाग में सीनियर रिलेशनशिप मैनेजर की हैं।

आवेदन के लिए करना होगा शुल्क का भुगतान

बैंक की ओर से अभी एग्जाम या इंटरव्यू की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 600 रुपए भरने होंगे जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। पेमेंट का भुगतान पूरी तरह से ऑनलाइन होगा।

चयन की प्रक्रिया

इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन तीन चरण के आधार पर होगा। इसमें लिखित परीक्षा/इंटरव्यू, डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल है।