बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की ओर से 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो भी कैंडिडेट इन एग्जाम में उपस्थित होने वाले है वह बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा छात्रों को एडमिट कार्ड स्कूल से भी प्राप्त हो जाएंगे।

27 फरवरी से शुरू होंगे बोर्ड एग्जाम

बता दें कि हरियाणा में 10वीं की परीक्षा 7 मार्च से शुरू होंगी तो वहीं 12वीं के बोर्ड एग्जाम 27 फरवरी 2025 से शुरू हो जाएंगे। 10वीं का पहला पेपर हिंदी विषय का है तो वहीं 12वीं का पेपर अंग्रेजी भाषा का है। कक्षा 12 की परीक्षाएं 29 मार्च को पंजाबी और संस्कृत के पेपर के साथ समाप्त होंगी जबकि 10वीं की परीक्षा 19 मार्च को समाप्त हो जाएंगी। प्रत्येक परीक्षा प्रतिदिन दोपहर 12.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

SSC CHSL Final Result 2024 OUT: एसएससी सीएचएसएल फाइनल रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ मार्क्स

स्कूल के प्रिंसिपल की मुहर के बिना मान्य नहीं होगा एडमिट कार्ड

जो भी छात्र एडमिट कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर लेते हैं वह उस पर अपने स्कूल के प्रिंसिपल की मुहर जरूर लगवाएं। बिना प्रिंसिपल की मुहर के एडमिट कार्ड मान्य नहीं होगा। बोर्ड एग्जाम में उपस्थित रहे छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह अपने स्कूल से ही प्रवेश पत्र को प्राप्त करें क्योंकि वह एडमिट कार्ड प्रिंट होकर और मुहर लगने के बाद ही दिए जाएंगे।

एडमिट कार्ड में यह जानकारी को जरूर वेरिफाई करें छात्र

एडमिट कार्ड प्राप्त हो जाने के बाद स्टूडेंट्स को एकबार अपनी डिटेल को जरूर वेरिफाई कर लेना है। प्रवेश पत्र में आपकी कोई जानकारी गलत ना हो अन्यथा परीक्षा केंद्र पर आपको जाने से रोका जा सकता है। अपने एडमिट कार्ड में एकबार अपना नाम, एग्जाम सेंटर, परीक्षा का समय और अन्य जानकारी को जरूर वेरिफाई कर लें।