हरियाणा में अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए चल रहे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए जो उम्मीदवार अभी तक रजिस्टर्ड नहीं पाए हैं उनके पास अब 3 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी मौका है। अभी तक रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 27 नवंबर थी, लेकिन अब बिना लेट फीस के यह 3 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।
3 दिसंबर के बाद लगेगी लेट फीस
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि उम्मीदवार बिना लेट फीस के 3 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन करने का मौका आगे तक जारी रहेगा। 3 दिसंबर के बाद 300 रुपए की लेट फीस के साथ 9 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं जबकि 10 से 15 दिसंबर के बीच 1000 रुपए लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस वेबसाइट पर जाकर करना होगा रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर लॉग इन करना होगा। जिन अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन अभी तक स्कूल अधिकारियों द्वारा नहीं भरे गए हैं, उनका विवरण सही होना चाहिए और स्कूल रिकॉर्ड से मेल खाना चाहिए। यदि आवेदन पत्र में कोई त्रुटि पाई जाती है, तो स्कूल प्रमुख जिम्मेदार होंगे।
परीक्षा शुरू होने के बाद फोटो और हस्ताक्षर से संबंधित त्रुटियों को ठीक नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करते समय किसी भी समाधान या तकनीकी समस्या के लिए स्कूल या अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 01664-254300 पर संपर्क कर सकते हैं।
डेटशीट भी जल्द होगी जारी
बता दें कि हरियाणा बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जल्द जारी की जाएगी। जानकारी के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की बोर्ड एग्जाम की डेटशीट दिसंबर में जारी कर दी जाएगी। संभावना है कि 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 26 मार्च के बीच और 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक हो सकती है।