हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 2026 में होने वाली 10वीं और 12वीं की संभावित डेटशीट जारी की थी जिसमें परीक्षा शुरू होने की तारीख 17 फरवरी थी। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की संभावित डेटशीट आने के बाद अब राज्य स्तरीय बोर्ड भी डेटशीट जारी करने वाले हैं। फिलहाल हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र में 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट का इंतजार किया जा रहा है जो अगले कुछ दिनों में जारी होने की पूरी संभावना है।

हरियाणा बोर्ड एग्जाम की डेटशीट कब आएगी?

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, हरियाणा जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट bseh.org पर 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी करेगा। पिछले साल हरियाणा बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जनवरी में जारी हुई थी, लेकिन इस बार माना जा रहा है कि शेड्यूल अक्टूबर में जारी कर दिया जाएगा। हरियाणा में 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम 20 फरवरी से लेकर 2 अप्रैल 2026 तक आयोजित हो सकते हैं।

CBSE Single Girl Child Scholarship 2025: कक्षा 11वीं में पढ़ रही बेटियों के लिए खुशखबरी, सीबीएसई देगा हर महीने 500 रुपये की स्कॉलरशिप, ऐसे करें अप्लाई

गुजरात में कब से शुरू होंगे बोर्ड एग्जाम?

गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) अक्टूबर के मध्य में बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी कर सकता है। परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gsebeservice.com पर जारी होगा। पिछले साल डेटशीट 15 अक्टूबर को जारी हुई थी। माना जा रहा है कि इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 26 फरवरी से 16 मार्च के बीच आयोजित की जा सकती है।

महाराष्ट्र बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल कब होगा आउट?

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) 2026 में होने वाले बोर्ड एग्जाम की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जारी करेगा। शेड्यूल पीडीएफ फॉर्मेट में जारी होगा। परीक्षा का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। परीक्षा फरवरी के दूसरे हफ्ते में शुरू होने की संभावना है जबकि दोनों क्लासों की परीक्षा मार्च के दूसरे हफ्ते में समाप्त हो जाएंगी। पिछले साल इसी रूटीन में परीक्षा संपन्न हुई थी।