बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब काफी नजदीक आ चुकी है। इस परीक्षा के लिए जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वह 5 अक्टूबर 2025 यानी रविवार रात 12 बजे से पहले-पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को अब आगे बढ़ाए जाने की संभावना बहुत कम है। इससे पहले काउंसिल ने 27 सितंबर की लास्ट डेट को 5 अक्टूबर तक बढ़ा दिया था। साथ परीक्षा की तारीख में भी बदलाव किया था। पहले बिहार एसटीईटी परीक्षा 12 अक्टूबर से शुरू होनी थी, लेकिन अब यह परीक्षा 14 अक्टूबर से शुरू होगी।
परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को मिलेगा सर्टिफिकेट
बिहार एसटीईटी परीक्षा में वह कैंडिडेट उपस्थित होंगे जो राज्य में बीपीएससी की आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं। इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स को लाइफटाइम वैलिड सर्टिफिकेट मिलेगा, जो उन्हें आगामी बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने का सीधा मौका देगा।
960 रुपए से शुरू है आवेदन शुल्क
बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा। इस परीक्षा के एक पेपर के लिए परीक्षा शुल्क जनरल/बीसी/ इडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 960 रुपये है, जबकि एससी/एसटी/पीएच के लिए 760 रुपये का भुगतान करना होगा। दोनों पेपर के लिए आवेदन शुल्क जनरल/बीसी/इडब्ल्यूएस के लिए 1440 रुपये है, जबकि एससी/एसटी/पीएच के लिए आवेदन शुल्क 1140 रुपये है। परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में होगा।
कौन कर सकता है अप्लाई?
स्पेशल स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होने चाहिए। साथ ही एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड डिग्री/ एमएड/ बीए बीएड/ बीएससी बीएड उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी।
कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
बिहार STET एडमिट कार्ड 11 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। परीक्षा 14 अक्टूबर को आयोजित होगी। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org से उसे डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) का इस्तेमाल करना होगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद कैंडिडेट इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें। यह प्रवेश पत्र परीक्षा वाले दिन एग्जाम सेंटर पर जरूर लेकर जाना होगा।
इन विषयों के लिए आयोजित होगी एसटीईटी परीक्षा
बिहार एसटीईटी परीक्षा में पेपर-1 हिंदी, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, बंगला, मैथिली, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, शारिरिक शिक्षा, संगित, ललित कला, नृत्य विषय के लिए आयोजित होगी।
वहीं पेपर-2 में उच्च माध्यमिक में हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, मगही, अरबी, फारसी, बंग्ला, मैथिली, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिकी विज्ञान, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृहविज्ञान, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, कृषि और संगीत विषय शामिल हैं।