Bihar School Holiday Calendar 2025: बिहार में शिक्षा विभाग ने अगले साल यानी 2025 के लिए स्कूलों का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में विभाग ने छुट्टियों की घोषणा की है। शिक्षा विभाग की ओर से एक लिस्ट जारी की गई है जिसमें 2025 में पड़ने वाले त्यौहार और पर्व की जानकारी है। इस लिस्ट में वहीं पर्व और त्यौहार शामिल हैं जिनपर स्कूल बंद रहेंगे। यह लिस्ट राज्य के सरकारी, राजकीय, राजकीयकृत, परियोजना, प्राइमरी, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों पर लागू होगी।
2025 में मिलेंगी कुल 65 छुट्टियां
बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस डॉक्टर सिद्धार्थ ने बताया है कि यह लिस्ट सभी धर्मों के त्यौहारों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस लिस्ट में हिंदू-मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी धर्मों के फेस्टिवल शामिल हैं। 2025 में रविवार को हटाकर कुल 65 छुट्टियां बच्चों और शिक्षकों को मिलने वाली है। बिहार में अगले साल स्कूलों में पहली छुट्टी 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती वाले दिन होगी। जनवरी महीने में कुल 3 फेस्टिवल की छुट्टियां हैं। 14 जनवरी को मकर संक्राति और उसके बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का भी अवकाश होगा।
20 दिन की होगी गर्मियों की छुट्टी
बिहार में अगली साल गर्मियों की छुट्टियां 20 दिन की रहने वाली हैं। यह छुट्टियां 2 जून से 21 जून तक चलेंगी। इस दौरान ईद उल जोहा (बकरीद) और कबीर जयंती की छुट्टी भी इस वेकेशन में रहने वाली है। दिवाली के आसपास भी स्टूडेंट्स को 1 हफ्ते से अधिक की छुट्टी मिलेगी। दिवाली के मौके पर 20 से 29 अक्टूबर तक छुट्टी रहेगी। फिर साल के आखिर में सर्दियों के समय भी 1 हफ्ते की छुट्टी मिलेगी।
छठ पूजा पर कितनी मिलेगी छुट्टी?
बिहार में छठ पूजा का अपना अलग ही महत्व है। इस पर्व पर छुट्टियां कम हो जाने से शिक्षकों में काफी नाराजगी देखी जा रही थी। ऐसे में अगले साल धनतेरस से छठ पूजा तक लगातार स्कूल बंद रहेंगे। बता दें कि बिहार में छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए कुल 10 दिनों की छुट्टियां रहेंगी।