बिहार में 3 दिसंबर को इंटर और मैट्रिक के 75 टॉपर्स छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इस दिन मेधा दिवस के मौके पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) 2024 में इंटर और मैट्रिक के टॉपर्स को सम्मानित करेगा। इस दौरान छात्र-छात्राओं को 1 लाख रुपए की राशि और लैपटॉप दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, मैट्रिक में पूरे राज्य में टॉप टेन में रहने वाले और इंटर के तीनों संकायों में टॉप फाइव में रहने वाले छात्र-छात्राओं को समिति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। बिहार बोर्ड इसकी तैयारी कर रहा है।

क्या है 3 दिसंबर को?

बता दें कि 3 दिसंबर को देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस के मौके पर बिहार में मेधा दिवस का कार्यक्रम होगा। बिहार में हर साल मेधा दिवस इसी दिन मनाया जाता है। इस मौके पर एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा जिसका वेन्यू और पूरा कार्यक्रम जल्द जारी होगा।

कितने स्टूडेंट होंगे सम्मानित?

इस कार्यक्रम में इंटर की स्ट्रीम के टॉप फाइव में 24 और मैट्रिक के टॉप 10 में 51 छात्र-छात्राएं सम्मानित होंगी। इंटर साइंस में टॉप छह में नौ, कॉमर्स में टॉप फाइव में आठ और आर्ट्स के टॉप फाइव में पांच विद्यार्थी हैं। वहीं, मैट्रिक में टॉप 10 में 51 विद्यार्थी शामिल हैं।

दूसरे और तीसरे स्थान वालों को भी मिलेगा कुछ

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर के टॉपर्स को तो 1-1 लाख रुपए दिए जाएंगे वहीं दूसरे स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को भी 75-75 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं तीसरा स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को 50-50 हजार की राशि दी जाएगी। साथ ही उन बच्चों की भविष्य में पढ़ाई को ध्यान में रखने हुए उन्हें लैपटॉप वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा किंडल इ बुक रीडर और एक प्रशस्ति पत्र से उन्हें सम्मानित किया जाएगा।