बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने शुक्रवार देर रात बिहार सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। 26 फरवरी से 6 मार्च के बीच में आयोजित हुई परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर अपलोड कर दिया गया है। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा अटैंड की थी वह इस वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं और उसे वहीं से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
देर रात ट्विटर पर आई रिजल्ट की जानकारी
बता दें कि बिहार सक्षमता परीक्षा 2024 में कुल 1,48,845 कैंडिडेट्स ने भाग लिया था। इसमें से 1,39,010 शिक्षकों ने यह परीक्षा पास कर ली है। इस हिसाब से इस परीक्षा का पासिंग प्रतिशत 93.39 रहा है। बता दें कि यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट थी जिसमें मल्टीपल चॉइस क्वेश्चंस पूछे गए थे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं थी। बिहार बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा की जानकारी देर रात ट्विटर पर दी थी।
हिंदी का रिजल्ट रहा 94.52 प्रतिशत
बिहार सक्षमता परीक्षा में कक्षा 1 से 5 के लिए हिन्दी का विकल्प 1,29,439 शिक्षकों ने भरा था। इनमें से 1,22,347 पास हुए हैं। इनका पासिंग पर्सेंटेज 94.52 है। उर्दू विषय में 19,317 शिक्षक शामिल हुए थे। इनमें से 16,575 पास हुए हैं। उत्तीर्णता का प्रतिशत 85.81 है। परीक्षाफल के अनुसार, कुल 9,835 शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 में (प्रथम) फेल हुए हैं। इन्हें विशिष्ट शिक्षक का दर्जा पाने के लिए आगामी परीक्षाओं में पास होना होगा।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं। सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाएं।
वहां बिहार सक्षमता परीक्षा रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा। उस पेज पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल डालकर सबमिट करें। फिर रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।