बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने 70वीं सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम 23 जनवरी 2025 (गुरुवार) को जारी कर दिया था। बता दें कि इस परीक्षा को लेकर बिहार में काफी बवाल हुआ था। परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर राज्य भर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन भी हुआ था और जमकर सियासत भी हुई थी, लेकिन इन सबके बीच आयोग ने इस परीक्षा के परिणाम जारी किए। परीक्षा परिणाम में कुल 21581 कैंडिडेट पास हुए। परीक्षा में 3,28,990 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
एक उम्मीदवार को मिले अधिकतम 120 मार्क्स
आयोग ने बताया है कि 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) 2024 में 1400 से अधिक उम्मीदवारों को नेगेटिव मार्क्स मिले हैं। इन उम्मीदवारों ने प्रश्नों का गलत जवाब दिया था, जिस वजह से उन्हें नेगेटिव मार्क्स दिए गए। बीएसपीसी परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा में शामिल हुए 3,28, 990 उम्मीदवारों में से 21,581 उम्मीदवारों ने सीसीई की प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है। 1,409 उम्मीदवारों को नेगेटिव मार्क्स मिले हैं जबकि सिर्फ एक ही उम्मीदवार ने 150 में से अधिकतम 120 अंक प्राप्त किए हैं।
आसान से सवालों में फंसे छात्र
राजेश सिंह ने बताया कि नियमों के मुताबिक, जिस कैंडिडेट ने गलत जवाब दिया है उन्हें हर तीन गलत जवाबों पर 1 मार्क्स का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि कुल 1,181 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने 100 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और 6,344 ने 90 से 100 के बीच में मार्क्स प्राप्त किए हैं। राजेश सिंह ने परीक्षा की पवित्रता को लेकर उठे सवालों पर कहा कि 70वीं सीसीई परीक्षा में प्रश्न आसान थे। उन्होंने बताया कि 1,70,485 उम्मीदवार ऐसे रहे जिन्होंने इस सवाल का भी गलत जवाब दे दिया कि श्रेयसी सिंह कहां से विधायक हैं? इसका सही जवाब था- जमुई विधानसभा सीट।
इन प्रश्नों में भी फंसे छात्र
इतना ही नहीं लगभग 50,503 उम्मीदवारों ने तो इस सवाल का भी गलत जवाब दे दिया कि ‘तखत श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब’ राज्य के किस शहर में स्थित है? इसी तरह, 1,49,973 उम्मीदवारों ने इस सवाल का गलत जवाब दिया कि विष्णुपद मंदिर गलियारा योजना के तहत किस शहर या स्थान का विकास किया जाएगा?
उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि 13 दिसंबर की परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए पटना उच्च न्यायालय में कुछ उम्मीदवारों द्वारा दायर याचिका के बावजूद, तीन याचिकाकर्ताओं ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की है।