बिहार पुलिस में कांस्टेबल की 19 हजार से अधिक रिक्तियों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने वाली है। दरअसल, सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) 18 अप्रैल को बिहार पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 18 मार्च को हुई थी। कुल 19838 रिक्तियों के लिए युवा उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे। बोर्ड ने मार्च के शुरुआत में इस वैकेंसी की अधिसूचना जारी की थी।

इस वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन

इस भर्ती के लिए आवेदन की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि से पहले-पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने में अब बस एक हफ्ता बचा है। इस भर्ती अभियान के जरिए बिहार पुलिस में 6717 पदों पर महिला उम्मीदवारों की भर्ती होगी।

SSC GD Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट होने वाला है जारी, यहां देखें संभावित कटऑफ और मेरिट

भर्ती के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए। साथ ही महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

ओबीसी वर्ग के पुरुष कैंडिडेट के लिए उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष है। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए 28 साल है।

एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 18 से 30 वर्ष है।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के तहत सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। लिखित परीक्षा पास करने के बाद कैंडिडेट्स को फिजिकल टेस्ट देना होगा। शारीरिक परीक्षण पास करने के लिए उम्मीदवारों को करीब 30 फीसदी अंक लाने होंगे। फिजिकल टेस्ट के बाद आखिर में एक फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। चयन प्रक्रिया के अंतर्गत कोई इंटरव्यू नहीं होगा।

आवेदन शुल्क की जानकारी

बता दें कि बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करेगा उसे शुल्क भी अदा करना होगा। बोर्ड ने बिहार राज्य के अभ्यर्थियों, महिला आवेदकों, ट्रांसजेंडर आवेदकों और एससी/एसटी आवेदकों के लिए 180 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया है। इसके अलावा बाकी सभी उम्मीदवारों को अप्लाई करने के दौरान 675 रुपए का अप्लाई शुल्क देना होगा।