BPSSC Bihar Police SI Admit Card 2025: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) आज यानी 30 दिसंबर 2025 को Bihar Police SI Admit Card 2025 जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने विज्ञापन संख्या 05/2025 के तहत पुलिस सब-इंस्पेक्टर (गृह/पुलिस विभाग, बिहार सरकार) भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

बीपीएसएससी द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, बिहार पुलिस एसआई लिखित परीक्षा 18 जनवरी से 21 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अनिवार्य दस्तावेज है।

कैंडिडेट्स को अथॉरिटी की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर डिटेल्स वेरिफ़ाई करने की सलाह दी जाती है।

बिहार पुलिस एसआई एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें ?

पुलिस सब-इंस्पेक्टर प्रारंभिक लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक 30 दिसंबर 2025 को एक्टिव किया जाएगा। उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं—

स्टेप 1. सबसे पहले BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर “Police SI Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।

स्टेप 4. सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।

बिहार पुलिस SI 2025 सिलेक्शन प्रोसेस

बिहार पुलिस SI रिक्रूटमेंट 2025 के लिए चयन प्रक्रिया को पांच चरणों में बांटा गया है, जो इस प्रकार हैं।

पहला चरण- प्रीलिम्स एग्जाम

दूसरा चरण- मेन्स एग्जाम।

तीसरा चरण- फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)।

चौथा चरण- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।

पांचवा चरण- मेडिकल एग्जामिनेशन।

Direct link to download Bihar Police SI Admit Card 2025