बिहार में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इन दिनों बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC), बिहार की ओर से जल्द ही बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। जिन युवाओं ने यह परीक्षा दी है वह परिणाम जारी होने के बाद बोर्ड की अपनी नई वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख व स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इन तारीखों में हुई थी परीक्षा

परिणाम जारी होने के बाद कैंडिडेट अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके रिजल्ट तक पहुंच सकते हैं। क्रेडेंशियल के तौर पर उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा। बता दें कि बोर्ड ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को पेन-एंड-पेपर मोड में किया था।

रिजल्ट कब जारी होने की है संभावना?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में जारी होने की संभावना है। हालांकि अब इस महीने के खत्म होने में सिर्फ 3 दिन ही बचे हैं। ऐसे में रिजल्ट दीवाली के पहले जारी किया जाएगा। बिहार पुलिस विभाग इस भर्ती अभियान के जरिए कांस्टेबल के 21,391 पद भरेगा।

परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार देंगे फिजिकल टेस्ट

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा पहला चरण थी जो कि आयोजित हो गई। अब परिणाम आने के बाद उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षा (PST)/शारीक दक्षता परीक्षा (PET), डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल परीक्षा देनी होगी। इन सभी चरणों में पास कैंडिडेट्स नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे। लिखित परीक्षा के रिजल्ट के बाद कैंडिडेट्स को फिजिकेल टेस्ट देना होगा। उसमें दौड़, लंबाई नापना और सीना नापना जैसी अहम चीजें शामिल हैं।