केन्द्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षण एडमिट कार्ड (Physical Efficiency Test (PET) Admit Card) जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी अब अपनी प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसकी पूरी प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है।

एडमिट कार्ड के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के शारीरिक दक्षता परीक्षण एडमिट कार्ड के लिए अभ्यर्थियों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स (रजिस्ट्रेशन नंबर/पासवर्ड) दर्ज करने होंगे, जिसके बाद ही वह अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Bihar Police Constable PET 2025 कब होगा?

आधिकारिक समय-सारणी के अनुसार, CSBC 15 दिसंबर 2025 को PET परीक्षा आयोजित करेगा, जिसके लिए 25 नवंबर को कॉल लेटर जारी किया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी परीक्षा स्थल पर साथ ले जानी होगी।

CSBC Bihar Police Constable PET 2025: उम्मीदवार और रिक्तियों की संख्या

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के दूसरे चरण शारीरिक दक्षता परीक्षण में इस बार इस बार कुल 99,190 उम्मीदवार PET में शामिल होने की संभावना है, जबकि भर्ती अभियान के तहत 19,838 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

Bihar Police Constable PET 2025: परीक्षा पैटर्न

शारीरिक दक्षता परीक्षण कुल 100 अंकों का होगा, जिसमें तीन टेस्ट शामिल हैं, जो इस प्रकार हैं।

दौड़ – 50 अंक

हाई जंप – 25 अंक

शॉट पुट – 25 अंक

तीनों ईवेंट के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल किए जाएंगे।

CSBC Bihar Police Constable PET 2025: रनिंग टेस्ट मार्किंग स्कीम

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए (1.6 KM दौड़)

समय अंक
5 मिनट तक 50
5:00 से 5:20 मिनट 40
5:20 से 5:40 मिनट 30
5:40 से 6:00 मिनट 20
6 मिनट से अधिक अयोग्य

महिला अभ्यर्थियों के लिए (1 KM दौड़)

समय अंक
4 मिनट तक 50
4:00 से 4:20 मिनट 40
4:20 से 4:40 मिनट 30
4:40 से 5:00 मिनट 20
5 मिनट से अधिक अयोग्य

CSBC Bihar Police Constable PET 2025: हाई जंप मार्किंग स्कीम

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए (न्यूनतम 4 फीट)

ऊंचाई अंक
5 फीट या अधिक 25
4’8’’ 21
4’4’’ 17
4’0’’ 13
4 फीट से कम अयोग्य

महिला अभ्यर्थियों के लिए (न्यूनतम 3 फीट)

ऊंचाई अंक
4 फीट 25
3’8’’ 21
3’4’’ 17
3’0’’ 13
3 फीट से कम अयोग्

CSBC Bihar Police Constable PET 2025: शॉट पुट मार्किंग स्कीम

पुरुष अभ्यर्थी (16 पाउंड)

दूरी अंक
20 फीट या अधिक 25
19 से 20 फीट 21
18 से 19 फीट 17
17 से 18 फीट 13
16 से 17 फीट 9
16 फीट से कम अयोग्

महिला अभ्यर्थी (12 पाउंड)

दूरी अंक
16 फीट या अधिक 25
15 से 16 फीट 21
14 से 15 फीट 17
13 से 14 फीट 13
12 से 13 फीट 9
12 फीट से कम अयोग्य

CSBC Bihar Police Constable PET 2025 Direct Link