Bihar Police Constable Exam Result out, Student Know How to Check Scorecard: बिहार में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया, क्योंकि सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने गुरुवार (14 नवंबर 2024) को लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं।

बिहार पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट में क्या-क्या होगा? यहां मिलेगी पूरी जानकारी

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

उम्मीदवार सबसे पहले CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट होम पेज पर ही ‘बिहार पुलिस कांस्टेबल परिणाम 2024’ लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
अब आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। इसमें अपना रोल नंबर और नाम सर्च करें।
यह पीडीएफ फाइल फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की है।
भविष्य के संदर्भ के लिए उम्मीदवार इस पीडीएफ फाइल का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

1 लाख से अधिक उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में कुल 11 लाख 95 हजार 101 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे जिसमें से 1 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास कर ली है। परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट अब फिजिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे। फिजिकल टेस्ट का एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा।

पिछले साल जून में जारी हुआ था इस भर्ती का विज्ञापन

बता दें कि बिहार पुलिस भर्ती 2024 का विज्ञापन 9 जून 2023 को जारी हुआ था। इस भर्ती के लिए कुल 18 लाख 33 हजार 387 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें से 27 हजार 672 आवेदन रद्द और 14 हजार 484 अपूर्ण आवेदन को हटाने के बाद 17 लाख 91 हजार 231 आवेदन सही पाए गए थे।

इसके बाद 3511 आवेदन समीक्षा के बाद रिजेक्ट कर दिए गे थे। आखिर में 17 लाख 87 हजार 720 वैध आवेदन पाए गए थे। लिखित परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 38 जिलों में 545 केंद्रों पर 6 फेज में किया गया था, जिसमें कुल 11 लाख 94 हजार 590 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।