बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इन दिनों परीक्षा की आंसर की का इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार जल्द ही खत्म होगा। 16 जुलाई से 3 अगस्त के बीच छह चरण में आयोजित हुई इस परीक्षा में जो भी उम्मीदवार उपस्थित हुए थे वह आंसर की जारी होने के बाद उसे आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस परीक्षा में 16 लाख से अधिक कैंडिडेट उपस्थित हुए थे।
कितने उम्मीदवार बैठे थे परीक्षा में?
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की यह परीक्षा कुल 19838 कांस्टेबल रिक्त पदों पर बहाली के लिए आयोजित हुई थी। पुलिस विभाग ने कुल 16,73,586 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किया था। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट आंसर की जारी होने के बाद अपनी आपत्ति (अगर कोई है) भी दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों की आपत्तियों पर विचार किया जाएगा और उसके आधार पर फाइनल रिजल्ट तैयार होगा।
परीक्षा पास होने के बाद फिजिकल टेस्ट देंगे उम्मीदवार
लिखित परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल होंगे उन्हें आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनना होगा। लिखित परीक्षा के बाद कैंडिडेट फिजिकल टेस्ट देंगे और उसके बाद मेडिकल टेस्ट होगा और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त 2025 को आयोजित हुई थी।
आंसर की जारी होने के बाद कहां और कैसे करें डाउनलोड?
बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको आंसर की से जुड़ा लिंक मिल जाएगा उस पर क्लिक करें।
अब नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन होगी। यही आंसर की है। इसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।
आंसर की जारी होने के नोटिफिकेशन के साथ ही आपको ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का भी लिंक मिल जाएगा।