बिहार पुलिस असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्टेनो की भर्ती के लिए अगर आपने भी आवेदन किया था तो एक बार बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जारी एक नोटिस को जरूर देख लें। आयोग का यह नोटिस वेबसाइट के होम पेज पर ही सबसे ही ऊपर मिल जाएगा। आयोग ने इस नोटिस के जरिए एक लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड की है जिसमें 1698 उम्मीदवारों का नाम है। बता दें कि आयोग ने इन कैंडिडेट के आवेदन को रिजेक्ट कर दिया है। इन उम्मीदवारों को अब भर्ती परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी।
क्यों आवेदन हुए रद्द?
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक, 1257 उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म तो भरा लेकिन सही तरीके से सबमिट नहीं किया इसलिए आयोग ने इनके फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया। 422 उम्मीदवारों ने स्वयं ही अपने आवेदन वापस ले लिए। वहीं 19 उम्मीदवारों ने एक से अधिक आवेदन किए और फोटो सही तरीके से अपलोड नहीं किया। यही वजह है कि आयोग ने इन रिजेक्ट उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
12वीं पास थी शैक्षणिक योग्यता
बता दें कि इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 से 17 जनवरी 2025 तक चली थी। कुल 305 रिक्त पदों के लिए आयोग ने इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। इस भर्ती के लिए आयोग ने जो योग्यता रखी थी वो कुछ ऐसी थी कि 12वीं पास कैंडिडेट ASI भर्ती के लिए आवेदन कर सकते थे। साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए थी।
उम्र सीमा और आवेदन शुल्क कितना था?
इसके अलावा सामान्य (पुरुष) कैंडिडेट की उम्र 18-25 वर्ष, बीसी/ईबीसी (पुरुष) की 18-27 वर्ष, बीसी/ईबीसी (महिला) की 18-28 वर्ष और एससी/एसटी (पुरुष/महिला) की 18-30 वर्ष के बीच निर्धारित की गई थी। जनरल /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन फीस 700 रुपए और एससी/एसटी/पिछड़ा वर्ग के लिए 400 रुपए निर्धारित किया गया था।