बिहार में D.El.Ed 2025 प्रोग्राम में दाखिला लेने के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इसकी अधिसूचना 2 दिन पहले जारी कर दी थी। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 11 जनवरी 2025 से हो चुकी है। 12वीं पास इच्छुक और पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dledsecondary.biharboardonline.com पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
कब है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट?
बता दें कि रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 22 जनवरी 2025 निर्धारित है। इस परीक्षा के लिए 12वीं पास वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने कम से कम 50 फीसदी मार्क्स हासिल किए हो। जो छात्र इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की की परीक्षाएं देंगे वह भी D.El.Ed 2025 परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
क्या है उम्र सीमा?
इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 1 जनवरी, 2025 तक कम से कम 17 साल के होने चाहिए। बता दें कि यह परीक्षा 1 से 8 तक प्राथमिक कक्षाओं को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। यदि उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया में कोई समस्या आती है, तो वे हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 के माध्यम से बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं।
एग्जाम का पैटर्न कुछ ऐसा होगा
BSEB डी.एल.एड परीक्षा में 120 प्रश्न होंगे जो कि 120 नंबर के होंगे। परीक्षा की अवधि 150 मिनट है। प्रश्न पत्र में सामान्य हिंदी/उर्दू, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, सामान्य अंग्रेजी और तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क जैसे विषय शामिल होंगे।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही DELED Admission 2025 लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को शुरू करें।
इस प्रक्रिया के दौरान आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी। इसमें नाम, ईमेल, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर जैसी आवश्यक जानकारी भरें।
अब क्रेडेंशियल की सहायता से Log in करें।
अब अगले स्टेप में शैक्षणिक योग्यता और व्यक्तिगत जानकारी जैसी सभी आवश्यक जानकारियां भरें।
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करने के बाद सभी जरूरी दस्तावेज की फोटोकॉपी अपलोड करें।
आखिर में रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और सबमिट करें।