ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू), दरभंगा ने बिहार बी.एड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड) 2025 के लिए दूसरी मेरिट सूची जारी कर दी है। सीईटी-बीएड परीक्षा पास करने वाले जिन उम्मीदवारों का नाम पहली मेरिट सूची में नहीं था वह इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। मेरिट सूची देखने व उसे डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर विजिट करें।
कैसे चेक करें अलॉटमेंट लिस्ट?
इस सूची में उन उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं जिन्हें पूरे राज्य के बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) और शिक्षा शास्त्री कार्यक्रमों के लिए भाग लेने वाले कॉलेजों में सीट आवंटित हुई है। उम्मीदवारों को अपनी आवंटन स्थिति को देखने के लिए लॉग इन क्रेडेंशियल की सहायता से वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। दूसरे राउंड में आवंटित सीटों वाले उम्मीदवारों को 21 जुलाई से 1 अगस्त, 2025 के बीच सीट कंफर्मेशन के लिए अपना एडमिशन शुल्क जमा कराना होगा।
मेरिट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?
इस सूची को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाएं।
वेबसाइट केहोमपेज पर Cut off 2nd Round का लिंक स्क्रॉल होता हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी। यही मेरिट सूची है। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
आवंटित कॉलेज की जानाकीर के लिए आप वेबसाइट पर अपने क्रेडेंशियल की सहायता से Log in करें।
आवंटित सूची में नहीं है नाम तो आगे क्या करें?
जिन उम्मीदवारों को इस राउंड में आवंटन नहीं मिलता है या वे आगे अपग्रेड करना चाहते हैं तो उन्हें आगामी स्पॉट राउंड में मौका मिल सकता है, जो राउंड 2 के प्रवेश समाप्त होने के बाद रिक्त सीटों की उपलब्धता के आधार पर आयोजित किया जाएगा।
स्पॉट राउंड का विस्तृत कार्यक्रम अगस्त की शुरुआत में जारी होने की उम्मीद है।
आधिकारिक अपडेट और सूचनाओं के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से बिहार सीईटी बीएड काउंसलिंग पोर्टल देखें।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बिहार सीईटी बीएड परीक्षा प्रक्रिया 2025 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर बने रहें।