बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) ने गुरुवार को बिहार बीटीएससी स्टाफ नर्स एग्जाम 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए। 30 जुलाई से 3 अगस्त 2025 के बीच आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था वह आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए बिहार स्वास्थ्य विभाग में कुल 11,389 रिक्तियों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

सेंटर पर एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ जरूर लेकर जाएं

यह परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में 30 जुलाई, 31 जुलाई, 1 अगस्त और 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में जो कैंडिडेट शामिल होने वाले हैं वह एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। एडमिट कार्ड को एक वैलिड आईडी प्रूफ के साथ एग्जाम सेंटर पर लेकर जाएं।

राजस्थान लाइब्रेरी ग्रेड 3 भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, recruitment.rajasthan.gov.in पर Direct Link से करें डाउनलोड

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

बीटीएससी स्टाफ नर्स एग्जाम 2025 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Admit Card/Call latter सेक्शन में जाएं।

अब सबसे ऊपर ही Download Admit Card for Advt No- -23/2025 Staff Nurse का लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

अब अपना एप्लीकेशन नंबर या लॉग इन आईडी दर्ज के साथ-साथ पासवर्ड दर्ज कर Log in करें।

एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

एग्जाम पैटर्न कैसा होगा?

BTSC स्टाफ नर्स भर्ती का एग्जाम पैटर्न कुछ ऐसा होगा। यह परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित होगी। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप MCQ आधारित होंगे। पेपर में कुल 100 प्रश्न आएंगे और 100 ही नंबर का पेपर होगा। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।

पेपर के सेक्शन- सामान्य ज्ञान (General Awareness), विश्लेषणात्मक योग्यता (Analytical Ability), अंकगणित (Arithmetic), नर्सिंग (Nursing)