Bihar BPSC Special School Teacher Online Form 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) विशेष विद्यालय शिक्षक के 7279 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई, 2025 से शुरू हो गई है। इस सरकारी नौकरी 2025 में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार यहां जान लीजिए आवेदन की तारीखों से लेकर चयन प्रक्रिया तक हर जरूरी डिटेल।

BPSC Special School Teacher Online Form 2025: भर्तियों की संक्षिप्त जानकारी

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की गई विशेष विद्यालय शिक्षक भर्ती में कुल 7279 रिक्तियां है, जिसमें प्राथमिक शिक्षकों (कक्षा 1 से 5) के लिए 5534 रिक्तियां और मध्य विद्यालय शिक्षकों (कक्षा 6 से 8) के लिए 1745 रिक्तियां हैं।

BPSC Special School Teacher Online Form 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

BPSC Special School Teacher Online Form 2025: आवेदन शुल्क कितना है ?

बीपीएससी विशेष विद्यालय शिक्षक भर्ती 2025 के लिए लगने वाले आवेदन शुल्क की डिटेल इस प्रकार है।

सामान्य, ओबीसी, अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये।

एससी, एसटी, पीएच और महिला उम्मीदवार (बिहार डोम) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है।

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा, जिसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई का इस्तेमाल किया जा सकता है।

बीपीएससी स्पेशल स्कूल टीचर भर्ती 2025 के लिए अप्लाई कैसे करें ?

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध स्पेशल स्कूल टीचर भर्ती 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अपना पंजीकरण करें और फॉर्म भरने के लिए लॉगिन करें।

स्टेप 4. शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।

स्टेप 5. भविष्य के संदर्भ के लिए जमा किए गए फॉर्म को डाउनलोड करें।