Bihar Board Exam Date Sheet 2026 Kab Aayegi: बिहार में अगले साल यानी 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जल्द ही जारी की जाएगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम का पूरा टाइम टेबल जल्द आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर रिलीज होगी। एग्जाम का शेड्यूल पीडीएफ फॉर्मेट में जारी होगा जिसे स्टूडेंट ऊपर दी गई वेबसाइट से ही डाउनलोड कर पाएंगे।
BSEB कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया लगभग समाप्त हो चुकी है और अब स्टूडेंट्स को डेटशीट का ही इंतजार है। संभावना है कि एग्जाम फरवरी 2026 में ही आयोजित होंगे। पिछले साल बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो गई थी जबकि 10वीं के एग्जाम 17 फरवरी से शुरू हुए थे।
बिहार बोर्ड एग्जाम 2026 की डेटशीट से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट के लिए जनसत्ता.कॉम के इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें।
BSEB 10th, 12th Date Sheet 2026 LIVE: 10वीं और 12वीं की डेटशीट एकसाथ होगी जारी?
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आमतौर पर बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल एकसाथ जारी करती है। इस बार भी यही माना जा रहा है कि दोनों कक्षाओं की परीक्षा का शेड्यूल एकसाथ जारी किया जाएगा। हालांकि बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं का एग्जाम अलग-अलग आयोजित होगा।
BSEB 10th, 12th Date Sheet 2026 LIVE: डेटशीट जारी होने के बाद कैसे करें डाउनलोड?
बिहार बोर्ड एग्जाम 2026 की डेटशीट जारी होने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
अब वेबसाइट के होम पेज पर 'Latest Updates' या 'Students Section' पर क्लिक करें।
अब डेटशीट से जुड़ा लिंक आपको सबसे ऊपर ही नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
अब अपनी कक्षा (10वीं या 12वीं) के हिसाब से डेटशीट की पीडीएफ को डाउनलोड कर लें।
भविष्य के संदर्भ के लिए छात्र इस पीडीएफ फाइल का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें और अब उस डेटशीट के हिसाब से अपनी तैयारी शुरू कर दें।
Bihar Board Exam 2026 Date Sheet Live: इस साल कब आयोजित हो सकती हैं परीक्षा?
इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा फरवरी 2026 के पहले हफ्ते में शुरू होने की संभावना है जबकि 10वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम फरवरी मध्य में शुरू होने की संभावना है।
Bihar Board Exam 2026 Date Sheet Live: सबसे पहले बिहार बोर्ड की होती है परीक्षा
हर साल की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड के एग्जाम सबसे पहले शुरू होने की संभावना है और परिणाम भी सबसे पहले जारी किए जाने की उम्मीद है। लास्ट ईयर ऐसा ही हुआ था।
Bihar Board Exam 2026 Date Sheet Live: फरवरी में आयोजित हो सकती है परीक्षा
पिछले साल के अनुसार, बिहार बोर्ड एग्जाम फरवरी 2026 में आयोजित किया जा सकता है। वहीं इन परीक्षाओं का परिणाम मार्च के अंत में या फिर अप्रैल के शुरुआत में जारी किया जाएगा।
BSEB 10th, 12th Date Sheet 2026 LIVE: इन वेबसाइट्स पर जारी होगी डेटशीट
बिहार बोर्ड एग्जाम 2026 की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी की जाएगी।
BSEB 10th, 12th Date Sheet 2026 LIVE: जल्द जारी होगी बोर्ड एग्जाम की डेटशीट
बिहार में एक तरफ चुनावी माहौल के बीच राज्य के लोगों को चुनावी रिजल्ट का इंतजार है तो वहीं दूसरी तरफ अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का इंतजार छात्रों को है। विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम का पूरा टाइम टेबल जल्द जारी करेगा।
