बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की दसवीं परीक्षा का परिणाम रविवार (29 मई) को घोषित कर दिया गया है। इस साल परीक्षा में सिर्फ 46.66 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं। इसमें लड़कों का पास प्रतिशत 54.44% रहा, जबकि 37.61 फीसद छात्राओं ने सफलता हासिल की है। हालांकि पिछले साल 2015 में 75 फीसद छात्रों ने सफलता हासिल की थी।
नेतरहाट आवासीय विद्यालय की तर्ज पर बनाए गए जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है। दसवीं पास करने वाले परीक्षार्थियों की सूची में पहले 10 स्थान पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 42 छात्रों के नाम हैं। इसी स्कूल की बबिता कुमारी और तृषा तन्वी ने संयुक्त रूप से प्रदेशभर में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। टॉप 10 स्थान हासिल करने वाले 42 विद्यार्थीयों में 24 छात्राएं हैं। इससे पहले 2015 में भी यहां के छात्रों सबसे बेहतर परिणाम दिया था। दसवीं के रिजल्ट में उस समय यहां के 30 छात्र टॉप 31 में शामिल थे।
Bihar Board 10th Result आधे से अधिक परीक्षार्थी फेल,10% छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण
इस साल प्रथम श्रेणी में 10.86%, द्वितीय श्रेणी में 25.46%, जबकि तृतीय श्रेणी में 10.32 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने अर्जित की है। बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में इस बार कुल 53.11% छात्र असफल घोषित किए गए हैं। इस साल मैट्रिक की परीक्षा में लगभग 15 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
ये है मेरिट लिस्ट:
द टेलिग्राफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिमुलतला आवासीय विद्यालय की स्थापना केंद्र सरकार के अंतर्गत संचालित हजारीबाग बालिका आवासीय विद्यालय और नेतरहाट आवासीय विद्यालय के तर्ज पर की गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत जमुई जिले में पहाड़ और जंगलों की बीच इस आवासीय विद्यालय की स्थापना 2010 में की गई। यह विद्यालय बिहार की राजधानी पटना से 230 किमी दक्षिण-पूर्व दिशा में स्थित जमुई जिले में स्थित है।
परीक्षार्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.net, biharboard.bih.nic.in, bihar.indiaresults.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।