BSEB Bihar Board 12th Result 2018: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड, BSEB 12वीं बोर्ड के नतीजे इसी महीने जारी करेगा। बोर्ड अधिकारियों ने इसकी पुष्टि कर दी है। नतीजे 25 मई 2018 तक जारी होंगे। BSEB के पीआरओ राजीव दूबे ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “12वीं के रिजल्ट्स 20 से 25 मई के बीच जारी हो सकते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि 12वीं के नतीजे 14 मई को रिजल्ट प्रॉसेसिंग में हुई देरी के कारण नहीं जारी किए गए। वहीं 10वीं के नतीजे को लेकर अधिकारी ने बताया कि रिजल्ट जून माह के दूसरे सप्ताह में जारी होंगे। बता दें 10वीं के नतीजे मई महीने में जारी होने की रिपोर्ट्स को भी बोर्ड ने खारिज किया है। पीआरओ राजीव दूबे ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, “अभी समीक्षा जारी है और ऐसी स्थिति में 10वीं के नतीजे इस महीने जारी होने की कोई संभावना नहीं है।”
Karnataka Election Chunav Results 2018 Live Updates यहां देखें कर्नाटक चुनाव के लेटेस्ट नतीजे
नतीजे बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट http://www.biharboard.ac.in पर जारी करेगा। ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा नतीजे आप bihar.indiaresults.com और examresults.net पर भी चेक कर सकेंगे। नतीजे आप ऑनलाइन देख सकते हैं। सबसे पहले बताई गई वेबसाइट्स पर जाएं। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अपना रोल नंबर या नाम या मांगी गई अन्य डिटेल्स भरें। डिटेल्स सब्मिट करते ही आप रिजल्ट देख सकेंगे। इसके साथ ही नतीजे एसएमएस के जरिए भी चेक किए जा सकते हैं।
12वीं के छात्र नतीजे देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
12वीं साइन्स के छात्र- BSEB12S<space>ROLLNUMBER- लिखकर 56263 पर SMS करें।
12वीं आर्ट्स के छात्र- BSEB12A<space>ROLLNUMBER – लिखकर 56263 पर SMS करें।
12वीं कॉमर्स के छात्र- BSEB12C<space>ROLLNUMBER – लिखकर 56263 पर SMS करें।

