बिहार में 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 23 मार्च, 2024 (शनिवार) को घोषित कर दिए गए। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजों की घोषणा की। बिहार में इस बार पिछले पांच साल का सबसे बेहतर रिजल्ट आया। राज्य में कुल 87.21 प्रतिशत बच्चे पास हुए। लड़कियों का पास प्रतिशत और तीनों स्ट्रीम में पास प्रतिशत लड़कों से काफी ज्यादा रहा। वहीं इस रिजल्ट की घोषणा के बीच लाखों बच्चे ऐसे भी रहे जो पास नहीं हो सके। ऐसे बच्चों के पास कंपार्टमेंट परीक्षा देने का विकल्प है।

28 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू

दरअसल, इन नतीजों से जो छात्र-छात्राएं संतुष्ट नहीं हैं वह अपने पेपर की दोबारा से चेकिंग या फिर उस पेपर को दोबारा देने का विकल्प चुन सकती हैं। दोबारा पेपर देने वाली प्रक्रिया ही कंपार्टेमेंट परीक्षा होगी। बिहार बोर्ड 28 मार्च से कक्षा 12 के परिणाम की जांच और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। असंतुष्ट छात्र अपने अंकों में सुधार के लिए दोबारा पेपर चेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा एक श्रेणी कंपार्टमेंट वालों की होती है।

31 मई तक आ सकता है रिजल्ट

बीएसईबी कक्षा 12 स्क्रूटनी आवेदन लिंक और कंपार्टमेंट परीक्षा आवेदन लिंक 28 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक खुला रहेगा। वहीं इसका रिजल्ट 31 मई तक घोषित किया जाएगा। बता दें कि कंपार्टमेंट श्रेणी में उन छात्रों को रखा गया है जो 1 या फिर अधिकतम 2 विषयों में पास नहीं हो पाए हैं। 28 मार्च से इसके लिए अप्लाई करने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड स्क्रूटनी के लिए आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com या scrutiny.biharboardonline.com पर जाएं।

इसके बाद स्क्रूटनी या रीचेक लिंक पर क्लिक करें।

फिर रोल कोड, रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर समेत विवरण को वहां दर्ज करें।

सिस्टम जनरेटेड एप्लिकेशन आईडी का उपयोग करके लॉगिन करें

प्रत्येक विषय के सामने बक्सों पर क्लिक करके स्क्रूटनी या रीचेकिंग के लिए विषय चुनें

फीस का भुगतान करें। स्टूडेंट्स को स्क्रूटनी या रिचेकिंग के लिए प्रति पेपर फीस देनी होगी।