Biharboardonline.bihar.gov.in, Bihar Board 12th Inter Sarkari Result 2024 Today: बिहार में 12वीं इंटर की परीक्षा के परिणाम (शनिवार, 23 मार्च 2024) जारी कर दिया गया है। बोर्ड की ओर से दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट की घोषणा की गई। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से शुक्रवार को बिहार दिवस के दिन ही ट्वीट कर यह जानदारी दे दी गई थी कि रिजल्ट का ऐलान 23 मार्च को किया जाएगा। बता दें कि पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 21 मार्च को आया था। इस साल बिहार में 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी।

Bihar Board 12th Result 2024 Marksheet Link LIVE: Check Here

कहां देख सकेंगे रिजल्ट?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा और तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स के नाम का ऐलान भी किया। उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रिजल्ट को ऑनलाइन जारी कर दिया गया। बिहार बोर्ड 12वीं का ऑनलाइन देखने के लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in है। इसके अलावा तीन अन्य वेबसाइट पर भी यह रिजल्ट जारी होगा। इसमें biharboardonline.bihar.gov.in, results.biharboardonline.com और secondary.biharboardonline.com शामिल हैं।

कैसे देखें रिजल्ट?

रिजल्ट जारी होने के बाद परिणाम देखने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट का ऑप्शन फ्लैश होना शुरू हो जाएगा।

उस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी। वहां आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करनी होगी। जानकारी में रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालना होगा। सबमिट करने के बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप रिजल्ट को मार्कशीट के रूप में निकाल सकेंगे। हालांकि ओरिजनल मार्कशीट आपके स्कूल से ही आपको मिलेगी।