BSEB, Bihar Board 12th Inter Result 2025 Date, Time: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर और राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बीएसईबी कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया है। जारी हुए रिजल्ट के अनुसार, बिहार बोर्ड 12वीं का इस साल पास पर्संटेज 86.50 रहा है, जिसमें साइंस स्ट्रीम की प्रिया जायसवाल ने 484 अंको के साथ पूरे बिहार में पहली रैंक हासिल की है। इसके बाद आकाश कुमार 480 अंकों के साथ दूसरे और रवि कुमार 478 अंकों के साथ तीसरे टॉपर बने हैं।
आज जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, इन वेबसाइट्स पर करें चेक
बिहार बोर्ड द्वारा जारी की गई आधिकारिक अधिसूचना के में कहा गया है कि, “श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि श्री सुनील कुमार, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, बिहार द्वारा कल दिनांक 25.03.2025 को अपराह्न 01:15 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा। इस अवसर पर शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव, श्री एस० सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे”।
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम जारी होने के बाद इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइटों interresult2025.com एवं interbiharboard.com पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। इस लाइव ब्लॉग में जान लीजिए बीएसईबी कक्षा 12वीं परिणाम जारी होने से लेकर टॉपर्स की लिस्ट तक, हर छोटी बड़ी जानकारी की सबसे सटीक और तेज लाइव अपडेट।
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम जारी हो चुका है और बीएसईबी ने टॉपर्स को मिलने वाली राशि को दोगुना कर दिया है, जो अब 1 लाख से बढ़कर 2 लाख रुपये हो गई है। इसके अलावा लैपटॉप और जेईई-नीट की फ्री कोचिंग को दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड ने बीएसईबी 12वीं इंटर का परिणाम जारी करने के साथ ही कंपार्टमेंट परीक्षा और पुनर्मूल्यांकन की तारीखों को जारी कर दिया है, जिसमें एक या दो विषयों में फेल छात्र और अपने अंकों से असंतुष्ट छात्र 8 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।, जिसमें आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक और कंप्लीट प्रोसेस का डायरेक्ट लिंक यहां दिया गया है।
बीएसईबी इंटर कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथियां जारी, डायरेक्ट लिंक के साथ जानें आवेदन करने की पूरी जानकारी
बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में आर्ट्स स्ट्रीम से 2,30,096 लड़कों ने परीक्षा दी, जिसमें 81,637 पास हुए हैं और 48459 फेल हुए है। पास प्रतिशथ की बात करें तो यह कुल 78.94 प्रतिशत रहा है।,
कॉमर्स स्ट्रीम: 94.77 प्रतिशत
साइंस स्ट्रीम: 89.50 प्रतिशत
आर्ट्स स्ट्रीम: 82.75 प्रतिशत
बिहार बोर्ड ने बताया है कि इस बार साइंस स्ट्रीम में लड़कियों की सफलता का प्रतिशत लड़कों से ज्यादा है। 91.26 लड़किया पास हुई है, जबकि 88.63 लड़के पास हुए हैं।
टॉपर 1. रौशनी कुमारी- 475 अंक, 95 प्रतिशत
टॉपर 2. खुशी- 473 अंक, 94.6 प्रतिशत
टॉपर 3. सृष्टि कुमारी- 471 अंक, 94.2 प्रतिशत
टॉपर 4. निशांत राज- 471 अंक, 94.2 प्रतिशत
टॉपर 5. निधि शर्मा- 470 अंक, 94 प्रतिशत
टॉपर 6. अदिति सोनकर- 470 अंक, 94 प्रतिशत
टॉपर 7. अंशू कुमारी- 469 अंक, 93.8 प्रतिशत
टॉपर 1. प्रिया जयसवाल- 484 अंक 96.8 प्रतिशत
टॉपर 2. आकाश कुमार- 480 अंक, 96 प्रतिशत
टॉपर 3. रवि कुमार- 478 अंक, 95.6 प्रतिशत
टॉपर 4. अनुप्रिया- 477 अंक, 95.4 प्रतिशत
टॉपर 5. प्रशांत कुमार- 477 अंक, 95.4 प्रतिशत
टॉपर 6. अतुल कुमार मौर्य- 476 अंक, 95.2 प्रतिशत
टॉपर 6. अंकित कुमार- 476 अंक, 95.2 प्रतिशत
बिहार बोर्ड 12वीं इंटर रिजल्ट 2025 में कुल 5,08,540 छात्र फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं। इसके बाद 5,07,002 सेकेंड डिविजन और 91,788 छात्र थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।
बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 में 12,92,313 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र शामिल थे। यह परीक्षा राज्य के 38 जिलों में बनाए गए 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 में इस साल कुल पास परर्संटेज 86.50 प्रतिशत रहा है, जिसमें स्ट्रीम वाइस उत्तीर्ण प्रतिशत इस प्रकार है।
बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स पास पर्संटेज 2025- 82.75 प्रतिशत
बिहार बोर्ड इंटर कॉमर्स पास पर्संटेज 2025- 94.77 प्रतिशत
बिहार बोर्ड इंटर साइंस पास पर्संटेज 2025- 89.59 प्रतिशत
बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स स्ट्रीम टॉपर- अंकिता और साकिब
बिहार बोर्ड इंटर साइंस स्ट्रीम टॉपर- प्रिया जायसवाल
बिहार बोर्ड इंटर कॉमर्स स्ट्रीम टॉपर- रौशनी कुमारी
टॉपर 1. प्रिया जायसवाल- 484 अंक
टॉपर 2. आकाश कुमार- 480 अंक
टॉपर 3. रवि कुमार- 478 अंक
अंकिता कुमारी- 94.61
शाकिब शाह- 94.61
अनुष्का कुमारी- 94.22
रोकैया फातिमा- 94.22
आरती कुमारी- 470 94.3
सानिया कुमारी- 94.3
अंकित कुमार- 94.3
बिहार बोर्ड का इस साल कुल पास प्रतिशत 86.56 प्रतिशत है। पिछले साल यह 87.21% था
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है, जिसकी हर डिटेल आपको यहां मिलेगी।
बिहार बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है, जिसमें राज्य के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद हैं, जो रिजल्ट जारी कर रहे हैं।
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम जारी करने के लिए बीएसईबी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है, बस कुछ ही मिनट बाद रिजल्ट की पूरी जानकारी यहां मिलेगी।
स्टेप 1. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद बीएसईबी इंटर (कक्षा 12) रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब सामने खुले नए पेज अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करें।
स्टेप 4. अब आपका बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 5. स्कोरकार्ड की जांच करें और डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 1:15 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी जाएगी, जिसमें बीएसईबी 12वीं के परिणाम जारी किए जाएंगे।
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम जारी करने के साथ ही बीएसईबी टॉपर्स की लिस्ट और उनको मिलने वाले पुरस्कारों की जानकारी भी साझा करेगा।
पिछले साल साइंस स्ट्रीम में इन छात्रों ने किया था टॉप:
-मृत्युंजय कुमार: 96.20 प्रतिशत अंक
-सिमरन गुप्ता और वरुण कुमार: 95.40 प्रतिशत अंक
-प्रिंस कुमार: 95.20 प्रतिशत अंक
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के परिणाम जारी करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी पूरी कर ली गई है और बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर मुख्यालय पहुंच चुके हैं और शिक्षा मंत्री के आते ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2024 में आर्ट्स स्ट्रीम से तुषार कुमार ने टॉप किया था, जिन्हें 96.40 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे।
बीएसईबी ने पिछले साल 2024 में बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम 31 मार्च, 2024 को जारी किया था।
इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की वार्षिक परीक्षा में कुल 12,92,313 छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।