BSEB, Bihar Board 12th Inter Result 2024 Date, Time, biharboardonline.bihar.gov.in:बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार आज खत्म हो सकता है। ताजा अपडेट से मिली जानकारी के अनुसार बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड आज 12वीं के नतीजे जारी कर सकता है। बोर्ड के रिजल्ट को लेकर पिछले पैटर्न को देखा जाए तो पूरे देश में सबसे पहले बिहार बोर्ड ने ही अपने बोर्ड नतीजों को जारी किया है। 12वीं के नतीजे घोषित होने के बाद उन्हें आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा।
Bihar Board 10th 12th Result 2024 Direct Link, Date: Check Here
बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड के अलावा 12वीं कक्षा का रिजल्ट इन तीन आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com, seniorsecondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com पर भी अपलोड किया जाएगा।
Bihar Board 12th Result 2024 Link: Check Here
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 12वीं के नतीजे जारी कर सकता है, जिसके साथ तीनों स्ट्रीम (आर्ट्स/कॉमर्स/साइंस) के टॉपर्स के नाम और उनके पुरस्कारों की घोषणा भी कर सकता है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के अलावा बिहार बोर्ड के मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
होमपेज पर “बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2024” या “बीएसईबी इंटर परिणाम 2024” लिंक देखें।
सामने दिखाई दे रहे लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें।
विवरण दर्ज करने के बाद, “सबमिट” या “परिणाम जांचें” पर क्लिक करें।
आपका रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर सामने होगा।
अब परिणाम डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंटआउट रख लें।
जानकारी के अनुसार, बीएसईबी की तरफ से बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्य 21 से 24 मार्च के भीतर दिन के समय जारी किया जा सकता है।
बिहार बोर्ड 12वीं इंटर की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे छात्र, सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के जरिए अपनी अपने बोर्ड परिणामों का अपडेट ले सकते हैं। इसके लिए आपको बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड के आधिकारिक फेसबुक पेज https://www.facebook.com/officialbseb को फॉलो करना होगा।
बिहार बोर्ड किसी भी वक्त 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा कर सकता है, जिसमें बोर्ड साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम के नतीजे एक साथ जारी करेगा और इस दौरान इन तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स के नामों का खुलासा भी किया जाएगा।
बिहार बोर्ड 12वीं इंटर का रिजल्ट जारी होने वाला है, ऐसे में जो छात्र 2 विषयों में फेल हो जाते हैं, उनके रिजल्ट पर कंपार्टमेंट दर्ज आएगा। जो छात्र दो विषय में फेल हैं और उनको कंपार्टमेंट मिली है,तो उनके पास पूरक परीक्षा देकर 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने का विकल्प मौजूद रहेगा। पूरक परीक्षा में फेल होने वाले छात्र को 12वीं कक्षा में फेल घोषित किया जाएगा। इसके अलावा पूरक परीक्षा में फेल होने पर अगले वर्ष फिर से परीक्षा में बैठना होगा।
मार्कशीट में सबसे पहले मिलेगी छात्र की जानकारी
नाम-
पिता का नाम-
माता का नाम-
जन्म तिथि-
लिंग-
परीक्षा केंद्र-
परीक्षा का वर्ष-
शैक्षिक जानकारी-
मार्कशीट पर मिलेगी सभी विषयों और अंको की जानकारी
प्राप्त अंक-
अधिकतम अंक-
ग्रेड-
स्थिति (उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण)-
अतिरिक्त जानकारी-
कुल अंक-
प्रतिशत-
विभाग-
कक्षा-
विद्यालय का नाम-
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से आने वाली हर अपडेट को जानने के लिए छात्र सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी बोर्ड को फॉलो कर सकते हैं। बिहार बोर्ड का ये ऑफिशियल ट्विटर हैंडल है। https://twitter.com/officialbseb
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी BSEB द्वारा किसी भी वक्त 12वीं इंटर के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं और इन नतीजों को जारी करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा जिसमें बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से लेकर बोर्ड के वरिष्ठ सदस्यों तक काफी लोग उपस्थित होंगे।
बिहार बोर्ड की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों की घोषणा, टॉपर्स के नाम, टॉपर्स की क्रम संख्या, पास होने वाले छात्रों के आकंड़े, फेल होने वाले छात्रों के आंकड़े, कंपार्टमेंट प्राप्त करने वाले छात्रों के आंकड़े, जिलावार नतीजों का प्रतिशत और नंबर और नतीजों को छात्रों द्वारा चुनौती देने की प्रोसेस के बारे जानकारी मिलेगी।
बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी हो सकता है, ऐसे में प्रत्येक छात्र ने परीक्षा में अपने दिए गए अपने उत्तरों के अंको का मूल्यांकन भी कर लिया होगा। अगर कोई छात्र अपने अंको से असंतुष्ट हैं, तो वह प्रत्येक विषय के हिसाब से कॉपी रिचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड 12वीं इंटर रिजल्ट जारी होने के बाद अगर कोई छात्र-छात्रा 2 विषयों में फेल होता है, तो उनके रिजल्ट में बोर्ड कंपार्टमेंट लिख कर देगा। जिसका मतलब है कि छात्र दोनों फेल विषयों की पूरक परीक्षा देकर पास हो सकते हैं।
बिहार बोर्ड 12वीं इंटर परीक्षा 2024 में पास होने के लिए उम्मीदवार को थ्योरी परीक्षा के प्रत्येक विषय में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक और प्रैक्टिकल परीक्षा के प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे, तभी वह 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर सकेंगे।
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को 1 से 12 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था, जिसमें लगभग 13 लाख छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की थी।
