BSEB, Bihar Board 12th Result 2024 Date and time: बिहार में इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। माना जा रहा है कि 12वीं का रिजल्ट 25 मार्च के बाद कभी भी जारी हो सकता है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर मीडिया के सामने आकर परिणाम जारी करेंगे। उसके बाद रिजल्ट चेक करने का एक लिंक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा।
तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एकसाथ होगा जारी
बता दें कि बिहार बोर्ड तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट एकसाथ ही जारी करेगा। कॉमर्स के स्टूडेंट भी परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, 12वीं का रिजल्ट मार्च महीने के चौथे हफ्ते में जारी हो सकता है। हालांकि बोर्ड की ओर से किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई है। साइंस, आर्ट्स के साथ कॉमर्स के छात्रों का रिजल्ट भी एक ही दिन आएगा। रिजल्ट देखने के लिए छात्र अपने पास अपना रोल नंबर जरूर रखें औऱ सही रोल नंबर की दर्ज करें।
इन वेबसाइट्स पर देखा जा सकता है रिजल्ट
इस साल बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 12,92,313 छात्र उपस्थित हुए हैं इनमें से 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र हैं। बीएसईबी ने पूरे राज्य में 1,677 परीक्षा केंद्रों पर 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित की थी। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर नतीजों का लिंक घोषणा के बाद एक्टिव कर देगा। इस वेबसाइट पर ज्यादा लोड न पड़े इसलिए नतीजों को तीन अन्य वेबसाइट
biharboardonline.com
seniorsecondary.biharboardonline.com
results.biharboardonline.com
पर भी अपलोड किया जाएगा। छात्र इन वेबसाइट्स पर जाकर अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं।
रिजल्ट के साथ होगी टॉपर्स की घोंषणा
रिजल्ट जारी होने के साथ ही अन्य टॉपर्स के नामों के साथ कॉमर्स के टॉपर्स की भी घोषणा कर दी जाएगी। पिछले साल प्रिया कुमारी ने 478 मार्क्स के साथ (95.6%) टॉप पर रही थीं। उसके बाद सौरव कुमार 470 अंक (94%) दूसरे पर और गुलशन कुमार 469 अंक (93.8%) थर्ड पोजिशन पर रहे थे। वैसे रिजल्ट घोषित होने के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी टॉपर्स के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। जानकारी के अनुसार, 10 टॉपर्स के नामों की घोषणा की जा सकती है।