BSEB, Bihar Board 12th Result 2024 date and time: बिहार बोर्ड का रिजल्ट कुछ ही दिनों में जारी हो सकता है। अन्य स्ट्रीम के छात्रों की तरह कॉमर्स के स्टूडेंट भी परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की तरफ से सभी स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, 12वीं का रिजल्ट 20 से 24 और 10 का रिजल्ट 25 से 31 के बीच किसी भी तारीख पर आ सकता है। BSEB जल्द ही रिजल्ट के तारीखों की घोषणा करेगी। साइंस, आर्ट्स के साथ कॉमर्स के छात्रों का रिजल्ट एक ही दिन आएगा। रिजल्ट देखने के लिए छात्र अपने पास अपना रोल नंबर जरूर रखें औऱ सही रोल नंबर की दर्ज करें।
Bihar Board 12th Inter Result 2024 LIVE: Check Here
कैसे देखे रिजल्ट
बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे देखने के लिए बिहार बोर्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर नतीजों का लिंक घोषणा के बाद एक्टिव कर देगा। इस वेबसाइट पर ज्यादा लोड न पड़े इसलिए नतीजों को तीन अन्य आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com, seniorsecondary.biharboardonline.com और results.biharboardonline.com पर भी अपलोड किया जाएगा। छात्र इन वेबसाइट्स पर जाकर अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं।
रिजल्ट के साथ होगी टॉपर्स की घोंषणा
रिजल्ट जारी होने के साथ ही अन्य टॉपर्स के नामों के साथ कॉमर्स के टॉपर्स की भी घोषणा कर दी जाएगी। दरअसल, पिछले साल कॉमर्स स्ट्रीम में सौम्या शर्मा ने बिहार में टॉप किया था। सौम्या ने सबसे अधिक अंक हांसिल किए थे। वैसे रिजल्ट घोषित होने के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी टॉपर्स के नामों की घोषणा कर दी जाएगी। जानकारी के अनुसार, 10 टॉपर्स के नामों की घोषणा की जा सकती है।
पिछली साल टॉपर्स की लिस्ट में 4 लड़कियों का नाम शामिल था। देखिए टॉपर्स की लिस्ट।
सौम्या शर्मा
रजनीश कुमार पाठक
भूमि कुमारी
तनुजा सिंह
कोमल कुमारी
कैसे चेक करें कॉमर्स के टॉपर्स की लिस्ट
कॉमर्स के छात्रों का परिणाम भी अन्य स्ट्रीम के छात्रों के साथ ही आएगा। कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। अब अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। अब आपके सामने मार्कशीट खुल जाएगी। इसे आप डाइनलोज करके अपने पास रख लें।