बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से मैट्रिक परीक्षा 2024 के रिजल्ट की तारीख घोषित कर दी गई है। बिहार बोर्ड रविवार (31 मार्च 2024) को 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। राज्य में 16 लाख से अधिक बच्चे 10वीं के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। शनिवार को BSEB ने ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए यह बताया कि नतीजों की घोषणा रविवार को की जाएगी।
Bihar Board 10th Result 2024 Today LIVE: Check Direct LINK Here
10वीं के परिणाम जारी होने की संभावना 30 या फिर 31 मार्च ही जताई जा रही थी। रविवार को दोपहर 1:30 बजे बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजों की घोषणा करेंगे। रिजल्ट घोषित करने के अलावा इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स के नाम का ऐलान भी किया जाएगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर नतीजे देख सकते हैं।
Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट रविवार को होगा घोषित, जानें कब होगी आनंद किशोर की PC
बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों की लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, बोर्ड ने नतीजों को जारी करने का नोटिफिकेशन तैयार कर लिया है, जिसे आज रात जारी किया जा सकता है। अगर आज नोटिफिकेशन आ जाता है, तो कल दोपहर तक नतीजों को जारी कर दिया जाएगा।
अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है और साइबर कैफे भी दूर है, तो आप अपने मोबाइल से भेजे जाने वाले सामान्य SMS के जरिए भी नतीजों को जान सकेंगे। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में मैसेज में जाकर न्यू मैसेज टाइप करना है जिसमें BIHAR10 रोल नंबर दर्ज करने के बाद इस मैसेज को 56263 नंबर पर सेंड करना है। इसके बाद कुछ ही सेकंड में आपका परिणाम मैसेज के रूप में आ जाएगा।
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से आई लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, 10वीं मैट्रिक के परिणाम 31 मार्च 2024 के दिन दोपहर में जारी किए जाएंगे।
बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों की घोषणा के बाद आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर परिणामों को एक्टिव करने के अलावा बोर्ड तीन अन्य वेबसाइट पर भी रिजल्ट अपलोड करेगा, जिनकी डिटेल इस प्रकार है।
1. biharboardonline.com
2. seniorsecondary.biharboardonline.com
3. results.biharboardonline.com
बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों को जारी करने के पैटर्न की बात करें, तो बिहार बोर्डर ने नतीजे जारी करने में सिर्फ दो मौंको पर तारीखों को दोहराया है, जबकि तीन मौकों पर अलग अलग तारीखों पर नतीजे जारी किए गए हैं।
पिछले पांच साल में इन तारीखों में जारी हुए हैं बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे।
2023- 31 मार्च
2022- 31 मार्च
2021- 5 अप्रैल
2020- 26 मई
2019- 6 अप्रैल
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड के सूत्रों से मिली लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, बीएसईबी आज किसी भी वक्त 10वीं बोर्ड के नतीजों से जुड़ी अधिसूचना जारी कर सकता है, जिसमें प्रेस कॉन्फ्रेंस का वक्त बताया जाएगा।
अगर आपने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी है और नतीजों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन आपके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट नहीं है, तो आप सिर्फ एक SMS के जरिए भी अपना परिणाम जान सकते हैं।
स्टेप 1. सबसे पहले छात्र को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना है।
स्टेप 2. मैसेज बॉक्स में जाने के बाद सेंड मैसेज में जाएं
स्टेप 3. न्यू मैसेज में आकर आप टाइप करें BIHAR10 रोल-नंबर
स्टेप 4. इस मैसेज को भेज दीजिए 56263 नंबर पर
स्टेप 5.बस कुछ ही सेकंड्स में आपका रिजल्ट मैसेज के जरिए आपके इनबॉक्स में होगा।
Bihar Board 10th Matric sarkari result 2024:
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड अधिकारियों द्वारा नोटिफिकेशन का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है, जिसे किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है।
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आने के बाद जो छात्र दो विषयों में असफल होंगे वह कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठ सकते हैं। इसके अलावा जो छात्र 2 से अधिक विषयों में फेल होंगे उन्हें अगले साल परीक्षा देनी होगी।
बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल कोड और रोल नंबर की आवश्यकता होगी। ये जानकारी स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड के पीछे मिल जाएगी।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट घोषित करने के साथ-साथ 10वीं के टॉपर्स की सूची भी जारी करेगा। बोर्ड की ओर से जब भी रिजल्ट की घोषणा की जाएगी तब टॉपर्स का संपूर्ण विवरण भी साझा किया जाएगा।
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आने के बाद छात्रों को स्क्रूटनी परीक्षा की तारीखों का भी इंतजार होगा। स्क्रूटनी की संभावित परीक्षाओं की तारीख की बात करें तो अप्रैल के पहले हफ्ते में यह परीक्षा आयोजित की जा सकती हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर सत्यापित परिणाम देख सकते हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं नतीजे जारी होने के बाद, अगर कोई छात्र दो विषयों में फेल हो जाता है, तो उसे बीएसईबी मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का विकल्प दिया जाएगा। मगर दो से अधिक विषय में फेल होने पर छात्र को यह विकल्प नहीं मिलेगा और उसे मैट्रिक की पढ़ाई दोबारा करनी होगी।
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने वाले लगभग हर छात्र ने अपने द्वारा परीक्षा में दिए गए उत्तरों के अंकों की कैलकुलेशन कर ली होगी। अगर परिणाम जारी होने के बाद उनके अनुमान से कम अंक आते हैं,तो उनके पास बोर्ड की तरफ से स्क्रूटनी का विकल्प होता है, जिसमें वह अनुमान से कम नंबर मिलने पर रिचेकिंग करवा सकेंगे।
बीएसईबी के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 16.4 लाख छात्रों ने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में भाग लिया, जो दो शिफ्ट में 1,548 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सुबह की शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चली, उसके बाद दोपहर के सत्र की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चली थी
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं में जो छात्र असफल रहते हैं, उनके लिए बीएसईबी दोबारा रेगुलर दसवीं करने के अलावा ओपन स्कूल के जरिए 10वीं की पढ़ाई करने का विकल्प भी देता है। इसके लिए छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ओपन स्कूलिंग सेक्शन https://secondary.biharboardonline.com/bbose/ ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से आयोजित होने वाली 10वीं मैट्रिक की परीक्षाओं में पिछले तीन साल के नतीजों पर नजर डालें, तो 2023 में बिहार बोर्ड 10वीं का पासिंग पर्संटेज 81.04 प्रतिशत, 2022 में 79.88 प्रतिशत और 2021 में 78.17 प्रतिशत था।
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से 2023 में आयोजित की गई 10वीं मैट्रिक परीक्षाओं में रुमान अशरफ ने टॉप किया था, जिन्हे 489 अंक हासिल हुए थे।
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले काफी ज्यादा रहा है। वर्ष 2024 में बीएसईबी 10वीं की परीक्षा में 16 लाख छात्रों ने उपस्थिति दर्ज कराई है।
बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) द्वारा बीएसईबी 10वीं परिणाम 2024 जल्द ही घोषित किए जाने की उम्मीद है। जिन छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक हुई।
बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों को जारी करने के साथ ही टॉपर्स के नामों की घोषणा भी करेगा। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, टॉपर्स को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप, एक किंडल ई-रीडर के अलावा कई अन्य पुरस्कार दिए जा सकते हैं।
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड के सूत्रों से मिली लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, टॉपर्स की वेरिफिकेशन की प्रोसेस अपने लास्ट स्टेज में है, जिसके पूरा होते ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
