बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले करीब 16 लाख बच्चे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर परिणाम देख सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में कुल 82.11 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं जो कि पिछले साल के मुकाबले कम हुआ है।
बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक परीक्षा परिणाम में 82.91 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। यहां हम आपको पिछले पांच साल के पासिंग प्रतिशत के बारे में बात रहे हैं।
2025: 82.11 प्रतिशत
2024: 82.91 प्रतिशत
2023: 81.04 प्रतिशत
2022: 79.88 प्रतिशत
2021: 78.17 प्रतिशत
2020: 80.59 प्रतिशत
2019: 80.73 प्रतिशत
तीन छात्र बने संयुक्त रूप से टॉपर
इस साल बिहार में 10वीं बोर्ड परीक्षा में तीन स्टूडेंट्स ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है। इनमें समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा का नाम शामिल है। इन तीनों को ही 500 में से 489 मार्क्स प्राप्त हुए हैं। इनका प्रतिशत 97.8 फीसदी है। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में कुल 82.11 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं जो कि पिछले साल के मुकाबले कम हुआ है। बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक परीक्षा परिणाम में 82.91 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे।
रिजल्ट कहां और कैसे करें चेक?
चरण 1: बिहार बोर्ड कक्षा 10 परिणाम की आधिकारिक वेबसाइटों पर जाएं
चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें
चरण 3: रोल नंबर, रोल कोड दर्ज करें और सबमिट दबाएं
चरण 4: बीएसईबी कक्षा 10 परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा
चरण 5: बीएसईबी मैट्रिक परिणाम सबमिट करें और डाउनलोड करें