बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। रविवार को बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा की। उन्होंने इस पीसी में टॉपर्स के नाम का ऐलान और इस साल के पासिंग प्रतिशत की जानकारी दी। इस साल का पासिंग प्रतिशत पिछले 6 साल का सबसे बेहतर हुआ। इस साल कुल 82.91 फीसदी बच्चे पास हुए। लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बाजी मार ली।
ये हैं इस साल के टॉपर्स
बिहार मैट्रिक 10वीं के नतीजों में पूर्णिया जिले के शिवांकर कुमार ने टॉप किया है। उन्हें 500 में से 489 मार्क्स हासिल हुए हैं। उनकी पर्सेंटेज 97.8 बनी है। आनंद किशोर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉप 3 स्टूडेंट्स के नाम का ऐलान किया था। दूसरे स्थान पर आदर्श कुमार हैं जिन्हें 500 में से 488 मार्क्स मिले हैं। वहीं तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी और साजिया परवीन रही हैं इन्हें 486 मार्क्स मिले हैं।
टॉपर्स को मिलेगी प्राइज मनी
बिहार मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट 2024 में टॉप करने वाले टॉप 3 स्टूडेंट्स को अब सरकार की ओर से हर साल की तरह प्राइज मनी मिलेगी। बता दें कि सरकार इन टॉपर्स को लैपटॉप और कैश प्राइज मनी देगी। पहले स्थान पर रहे शिवांकर को 1 लाख रुपए और एक लैपटॉप मिलेगा। हालांकि पिछले सरकार की ओर से किंडल ई बुक रीडर भी टॉपर को मिला था जो इस बार नहीं है। दूसरे स्थान पर रहने वाले को 75 हजार रुपए और एक लाख रुपए मिलेगा। तीसरे रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को 50 हजार रुपए और एक लैपटॉप मिलेगा।
टॉप 20 को मिलेगी फ्री JEE कोचिंग
सरकार की ओर से इस साल कुछ नई घोषणा भी की गई है। आनंद किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि टॉप 20 छात्रों को JEE की मुफ्त कोचिंग मुहैया कराई जाएगी। साथ ही टॉप 10 छात्रों को तो फ्री हॉस्टल की भी सुविधा मिलेगी। इसके लिए सरकार जल्द प्रोसेस शुरु करेगी।