बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से 10वीं मैट्रिक का रिजल्ट जारी करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। BSEB ने 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 28 फरवरी के बीच किया था। मैट्रिक परीक्षाओं में इस साल 16 लाख 94 हजार 781 ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, जो अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
Bihar Board 10th Result 2024 Today LIVE: Check Direct LINK Here
बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी होने के बाद सबसे पहले बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे। छात्रों की सुविधा के लिए हाई स्कूल के नतीजों को आधिकारिक वेबसाइट के अलावा तीन अन्य वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा। इसके अलावा बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों की अपडेट के लिए छात्र फेसबुक और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आधिकारिक हैंडल पर जाकर भी अपडेट हासिल कर सकते हैं।
BSEB 10th Matric Result Direct LINK: Check Here
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से अभी तक 10वीं हाईस्कूल के नतीजों को लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है मगर नतीजों के पिछले पैटर्न को देखें तो बीएसईबी 30 या 31 मार्च के दिन 10वीं मैट्रिक के परिणाम जारी कर सकता है। यहां आप जान लीजिए बिहार बोर्ड 10वीं हाईस्कूल नतीजों के बारे में मिनट-दर-मिनट की Live Update
बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट के अलावा तीन अन्य वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे, जहां इन्हे देखने के साथ डाउनलोड भी किया जा सकेगा।
1. biharboardonline.bihar.gov.in
2. biharboardonline.com
3. seniorsecondary.biharboardonline.com
4. results.biharboardonline.com
बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, बोर्ड की तरफ से नोटिफिकेशन का ड्राफ्ट फाइनल कर लिया गया है, जिसे वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से सहमति मिलने के बाद जारी कर दिया जाएगा।
बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक के परिणामों को जारी करने की पूरी तैयारी कर ली गई है, जिसमें टॉपर्स के इंटरव्यू खत्म होते ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।
बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक के नतीजों को लेकर आई आज की बड़ी अपडेट के अनुसार, बीएसईबी किसी भी वक्त दसवीं के परिणामों का नोटिफिकेशन किसी भी वक्त जारी कर सकता है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक (10वीं) का रिजल्ट आने के बाद छात्र कक्षा 11 में दाखिला लेने की प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं। 11वीं कक्षा में छात्रों को किसी एक संकाय (साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स) को चुनना होगा।
बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 11 मार्च को मैट्रिक परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। छात्रों को किसी तरह की आपत्ति दर्ज कराने के लिए 14 मार्च तक का समय दिया था।
पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा के एमडी रुम्मन अशरफ ने टॉप किया था। उन्हें 97.8 प्रतिशत मार्क्स हासिल हुए थे। अशरफ ने 500 में से 489 अंक हासिल किए थे।
– सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर Result के ऑप्शन को चुनें।
– इसके बाद BSEB Matric Result 2024 पर क्लिक करें।
– जो विंडो खुलेगी वहां पर अपनी डिटेल दर्ज करनी है और फिर सबमिट पर क्लिक करें।
– स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल जाएगा। स्टूडेंट्स इसे प्रिंट आउट लेकर रख लें।
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से 10वीं मैट्रिक के टॉपर्स की वेरिफिकेशन कर ली गई है और अब टॉपर्स के इंटरव्यू की प्रोसेस चल रही है। बीएसईबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 29 से 29 मार्च तक टॉपर्स के इंटरव्यू की प्रोसेस कंप्लीट कर ली जाएगी।
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे देखने के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर और बर्थडेट की जरूरत पड़ेगी।
बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक के नतीजे जल्द जारी करने वाला है, जिसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जाएगा। BSEB की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों की घोषणा करने के साथ ही टॉपर्स के नाम, जिलेवार नतीजे, ओवरऑल पासिंग पर्संटेज जैसी प्रमुख जानकारी दी जाएंगी।
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने पिछले साल 10वीं मैट्रिक में टॉप करने वाले छात्रों को अलग अलग पुरस्कार दिए थे, जो इस प्रकार हैं।
बिहार बोर्ड 10वीं प्रथम रैंक टॉपर को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया गया था।
बिार बोर्ड 10वीं दूसरी रैंक टॉपर को 75 हजार रुपये नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया गया था।
बिहार बोर्ड 10वीं तीसरी रैंक टॉपर को 50 हजार रुपये नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और किं ई-बुक रीडर दिया गया था।
बिहार बोर्ड 10वीं चौथी और पांचवी रैंक टॉपर्स को 15-15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार और एक-एक लैपटॉप दिया गया था।
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा फरवरी में आयोजित की गई 10वीं की परीक्षाओं में इस साल 16 लाख से ज्यादा छात्र और छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जिन्हें अब अपने परीक्षा परिणामों का इंतजार है।
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से 10वीं मैट्रिक के रिजल्ट को जारी करने की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं, जिसमें सबसे प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बोर्ड किसी भी वक्त अधिसूचना जारी कर सकता है। इस अधिसूचना में नतीजों को जारी करने की तारीख और समय होगी।
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड के परिणामों की बात करें, तो सबसे ज्यादा पासिंग पर्संटेज 2023 में आया था जो 81.04 प्रतिशत था, जबकि सबसे कम पासिंग पर्संटेज 2017 का रहा है जो 50.12 प्रतिशत था।
Years Overall pass percentage
2023 81.04
2022 79.88
2021 78.17
2020 80.59
2019 80.73
2018 68.89
2017 50.12
2023 में कक्षा 10 के टॉपर ने 500 में से 489 अंक (97.8 प्रतिशत) हासिल किए, और दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वालों ने क्रमशः 486 अंक (97.2 प्रतिशत) और 484 अंक हासिल किए।
बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक परीक्षा 2023 में कुल 16,10,657 छात्र उपस्थित हुए थे। इसमें 8,19,737 छात्राएं और 7,90,920 छात्र थे।
बिहार बोर्ड 10वीं के पिछले साल के परिणाम की बात करें, तो 10वीं मैट्रिक का कुल पासिंग पर्संटेज 81.04 प्रतिशत दर्ज किया गया था।
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड के परिणामों में साल-दर-साल सुधार आ रहा है, जिसमें कक्षा 10वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत भी पिछले कुछ वर्षों में बेहतर हो हुआ है। इस साल उम्मीद की जा रही है कि 2023 में बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक का पासिंग पर्संटेज 81 प्रतिशत को पार कर सकता है।
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से 2023 में 31 मार्च को 10वीं के नतीजे जारी किए गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीएसईबी इस साल भी यह पैटर्न फॉलो कर सकता है।
बिहार बोर्ड 10वीं नतीजों का इंतजार कर रहे छात्र यह भी जानने के लिए उत्सुक हैं कि अपनी मार्कशीट को डाउनलोड कैसे किया जाएगा। अगर आपके मन में भी यह सवाल है, तो यहां जान लीजिए बीएसईबी 10वीं बोर्ड की मार्कशीट डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस
स्टेप 1. सबसे पहले बीएससीबीसीई की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर जाकर 10th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. 10th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करने के बाद सामने खुली विंडों में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. सही डिटेल दर्ज करने के बाद आप अपना रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर देख सकेंगे।
स्टेप 5. 10th Result 2024 देखने के बाद आप इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकाल कर रख लें।
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से 12वीं की तरह ही 10वीं के परिणामों का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों के साथ टॉपर्स की जानकारी, पास-फेल का प्रतिशत जैसी अहम जानकारियां दी जाएंगी।
बिहार बोर्ड 10वीं के परिणाम जारी होने के बाद नतीजों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड किया जाएगा। इसके अलावा तीन अन्य वेबसाइट
1. biharboardonline.com
2. seniorsecondary.biharboardonline.com
3. results.biharboardonline.com
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड के सूत्रों से मिली लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, 10वीं नतीजों को जारी करने की तैयारियों में टॉपर्स वेरिफिकेशन की प्रोसेस शुरू हो चुकी है, जो 28 या 29 मार्च तक खत्म हो सकती है।
बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक की परीक्षाओं में इस साल 12वीं इंटर से भी ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है। 2024 में 10वीं हाई स्कूल की परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों की संख्या 16,94,781 थी।
बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा 10वीं मैट्रिक की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 28 फरवरी 2024 के बीच किया गया था।
