Bihar Board 10th Compartment Exam 2021: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट हाल में जारी हुआ था। अब बोर्ड ने मैट्रिक कंपार्टमेंट सह विशेष परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख जारी कर दी है। कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए फॉर्म 12 अप्रैल से भरे जाएंगे। बिहार बोर्ड 10वीं में शामिल जो छात्र-छात्राएं किसी एक या दो विषय में फेल हैं वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

छात्र 12 अप्रैल से 16 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को परीक्षा शुल्क भी जमा करना होगा। बिहार बोर्ड 10वीं के रेगुलर, प्राइवेट और पूर्व छात्रों को विषयों में उत्तीर्ण होने के लिए कंपार्टमेन्ट परीक्षा के लिए कुल 3 मौके दिए जाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन बिहार बोर्ड की वेबसाइट http://www.biharboard.online पर विजिट कर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने इस परीक्षा को लेकर आधिकारिक वेबासइट पर एक प्रेस रिलीज जारी किया है। इसमें सभी विषयों और कैटिगरी के हिसाब से शुल्क की जानकारी दी गई है। कैंडिडेट्स सभी नियमों को अच्छी तरह पढ़ लें।

नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी विषयों की परीक्षा में शामिल जनरल कैटेगरी के छात्रों को 830 रुपये परीक्षा शुल्क देने होगा। आरक्षित वर्ग एससी, एसटी, ईबीसी के लिए सभी विषयों के लिए आवेदन शुल्क 730 रुपए है।

ऑनलाइन परीक्षा आवेदन शुल्क की पूरी डिटेल्स

इसके अलावा जनरल कैटेगरी के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन शुल्क 60 रुपए, ऑनलाइन एंट्री शुल्क 20 रुपए, परीक्षा शुल्क 100 रुपए, विविध शुल्क 350 रुपए और अंक पत्र शुल्क 150 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं, आरक्षित वर्ग के छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा आवेदन शुल्क 60 रुपए, ऑनलाइन एंट्री शुल्क 20 रुपए, परीक्षा शुल्क (कोई शुल्क नहीं), विविध शुल्क 350 रुपए और अंक पत्र शुल्क 150 रुपए देने होंगे।

कंपार्टमेंटल परीक्षा से इतर, बोर्ड सभी विषयों के लिए विशेष परीक्षा भी आयोजित करेगा। यह परीक्षा उन कैंडिडेट्स के लिए है जिन्हें स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण फॉर्म भरने या जमा करने में हुई गलतियों के चलते बिहार बोर्ड 10 की परीक्षा 2021 में बैठने का मौका नहीं मिल पाया। ये फॉर्म छात्र अपने स्कूलों से भर सकते हैं।