बिहार में इन दिनों स्टूडेंट्स 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल बिहार में 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चली थी। इस दौरान इंटर (12वीं) की परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित हुई थी। वहीं कक्षा मैट्रिक (10वीं) की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी को समाप्त हुई थी। बोर्ड ने हाल ही में 12वीं की प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। अब उम्मीदवारों को परिणाम का इंतजार है।

Bihar Board 12th Result 2025: Live Updates

इस साल कब जारी हो सकता है रिजल्ट?

बता दें कि बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पिछले महीने घोषणा की थी कि बीएसईबी इंटर रिजल्ट 2025 को मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। हालांकि बोर्ड की ओर से सटीक तारीखों की जानकारी नहीं दी गई थी। वहीं मैट्रिक यानी 10वीं के रिजल्ट को लेकर संभावना जताई जा रही है कि परिणाम अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी कर दिए जाएंगे।

CBSE 10th Maths Paper 2025: कैसा रहा 10वीं गणित का पेपर? जानिए स्टूडेंट और टीचर्स के रिएक्शन

पिछले साल 40 दिन बाद आ गया था 12वीं का रिजल्ट

साल 2024 में BSEB कक्षा 12 की परीक्षा 12 फरवरी को समाप्त हुई थी और परिणाम 40 दिनों के अंतराल के बाद 23 मार्च को घोषित किए गए थे। 2023 में भी, परीक्षा 11 फरवरी को शुरू हुई और परिणाम 38 दिनों के अंतराल के साथ 21 मार्च को घोषित किए गए।

पिछले पांच साल में 10वीं का रिजल्ट कब-कब हुआ जारी

सालपरीक्षा शुरू होने की तिथिपरीक्षा खत्म होने की तिथिरिजल्ट जारी होने की तारीख
202415 फरवरी23 फरवरी31 मार्च
202314 फरवरी22 फरवरी31 मार्च
202217 फरवरी24 फरवरी31 मार्च
202117 फरवरी24 फरवरी5 अप्रैल
202017 फरवरी24 फरवरी26 मई

पिछले पांच साल में 12वीं का रिजल्ट कब-कब हुआ जारी

सालपरीक्षा शुरू होने की तिथिपरीक्षा खत्म होने की तिथिरिजल्ट जारी होने की तारीख
20241 फरवरी12 फरवरी23 मार्च
20231 फरवरी11 फरवरी21 मार्च
20221 फरवरी14 फरवरी16 मार्च
20211 फरवरी13 फरवरी26 मार्च
20203 फरवरी13 फरवरी24 मार्च