Bihar BEd CET Admit Card 2024 Date And Time, Kab Aayega: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, बीबीएबीयू मुजफ्फरपुर की तरफ से 29 सितंबर को आयोजित किए जा रहे बिहार इंटीग्रेटेड बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 का एडमिट कार्ड आज यानी 24 सितंबर को जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bihar cet int bed-lnmu.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा Jansatta.com/education पर बताई गई प्रक्रिया और डाउनलोड लिंक के जरिए भी उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Bihar BEd CET Admit Card 2024: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर मौजूद एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. नया पेज खुलने पर ब्लैंक फील्ड में मांगी गई लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।

स्टेप 4. अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसकी जांच करने के बाद डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।

Bihar BEd CET Admit Card 2024: महत्वपूर्ण तिथियां

Bihar BEd CET Admit Card 2024 Important Dates

Bihar BEd CET Admit Card 2024: क्या है परीक्षा पैटर्न ?

बिहार बीएड सीटीईटी प्रवेश परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का समय 2 घंटे निर्धारित है। इस अवधि में उम्मीदवारों को 120 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 विकल्प होंगे और उम्मीदवार को सही विकल्प चुनना होगा।

Bihar BEd CET Admit Card 2024: किस कॉलेज में कितनी है सीट ?

बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर द्वारा  29 सितंबर को आयोजित की जाने वाली बिहार बीएड सीटीईटी प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 400 सीटों को भरने के लिए किया जा रहा है, जिसकी डिटेल नीचे दी गई टेबल में मिलेगी।

Name of Colleges and Number of Seats

Bihar BEd CET Admit Card 2024: परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश

  1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें उसमें दर्ज की गई  डिटेल की जांच करें और किसी भी प्रकार की त्रुटि या गलती होने पर संबंधित विभाग से संपर्क करें।
  2. परीक्षा पैटर्न और मार्किंग स्कीम को अच्छे से जान लें ताकि परीक्षा के दौरान या परीक्षा के बाद किसी तरह के असमंजस की स्थिति न हो।
  3. पिछले 5 वर्षों में आयोजित हुई परीक्षा के प्रश्नपत्रों को हल करें और उन्हीं के आधार पर परीक्षा का मॉक टेस्ट देने का अभ्यास करें।
  4. रिपोर्टिंग टाइम से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे,ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की स्थिति न बन सके।

5.परीक्षा केंद्र पर अपनी वैध फोटो पहचान पत्र लेकर जरूर जाएं।

  1. परीक्षा में सिर्फ काला या नीला बॉल प्वाइंट पेन का इस्तेमाल किया जा सकता है, इसका ध्यान रखें।