Bihar ANM Result 2026 Released, Merit List and Document Verification Dates: राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार (SHSB) ने बिहार एएनएम रिजल्ट 2026 आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। यह रिजल्ट उन उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है, जिन्होंने दिसंबर 2025 में आयोजित ANM भर्ती परीक्षा में भाग लिया था। उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के तहत बिहार में 5,006 सहायक नर्स दाई (ANM) पदों को भरा जाना है। रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं।
Bihar ANM Result 2026 कैसे चेक करें?
उम्मीदवार बिना किसी लॉगिन के PDF फाइल के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. Recruitment/Result Section पर क्लिक करें।
स्टेप 3. Bihar ANM Result 2026 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4. रिजल्ट की PDF फाइल स्क्रीन पर खुलेगी।
स्टेप 5. अपना Roll Number सर्च करें।
स्टेप 6. अगर आपका रोल नंबर पीडीएफ में मिलता है, तो आपका चयन अगले चरण के लिए हो चुका है।
कितने उम्मीदवार हुए शॉर्टलिस्ट?
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 7,780 उम्मीदवारों को Document Verification के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। मगर उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा कि, शॉर्टलिस्ट होना अंतिम चयन नहीं है, उम्मीदवारों को आगे दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी।
Bihar ANM Cut-Off Marks 2026 (कैटेगरी वाइज)
| श्रेणी | कट-ऑफ अंक |
| अनारक्षित (UR) | 43.96 |
| आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) | 37.21 |
| अनुसूचित जाति (SC) | 35.62 |
| अनुसूचित जनजाति (ST) | 36.03 |
| अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) | 40.15 |
| पिछड़ा वर्ग (BC) | 43.13 |
| महिला पिछड़ा वर्ग (WBC) | 41.94 |
जिन उम्मीदवारों ने अपनी श्रेणी के अनुसार कट-ऑफ या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए योग्य हैं।
Bihar ANM Document Verification Schedule 2026
दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया की तिथि: 27 जनवरी 2026 से 3 फरवरी 2026 तक
वेरिफिकेशन स्थल: राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (SIHFW), शेखपुरा, पटना</p>
उम्मीदवारों को PDF में दिए गए रोल नंबर के अनुसार निर्धारित तिथि पर उपस्थित होना अनिवार्य है।
Document Verification के लिए आवश्यक दस्तावेज
उम्मीदवारों को सभी मूल (Original) दस्तावेज़ और फोटोकॉपी साथ लानी होगी:
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
जन्म तिथि प्रमाण पत्र / आयु प्रमाण
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
निवास प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
अन्य दस्तावेज़ (आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार)
यदि कोई दस्तावेज गलत या अधूरा पाया गया, तो उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।
महत्वपूर्ण सूचना
व्यक्तिगत स्कोरकार्ड बाद में जारी किया जाएगा
उम्मीदवार समय से पहले अपने दस्तावेज़ तैयार रखें
सत्यापन केंद्र पर समय से पहुंचे
