समाज कल्याण विभाग बिहार (SWDB), पटना ने आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट patna.nic.in पर जाकर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकती हैं। यह आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है।

Bihar Anganwadi Vacancy 2024: पात्रता मापदंड

आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के पदों पर आवेदन करने वाली उम्मीदवारों को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 12वीं या समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष है।

Bihar Anganwadi Vacancy 2024: आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

बिहार आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सेल्फ अटेस्टेड एजुकेशनल सर्टिफिकेट, मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, स्थाई आवासीय प्रमाण पत्र होने चाहिए। इन सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को आवेदन करते समय फॉर्म के साथ अपलोड करना होगा।

Bihar Anganwadi Sahayika Recruitment 2024 Apply Link

Bihar Anganwadi Vacancy 2024: आवेदन की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

बिहार आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका भर्ती 2024 में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है, जो इस प्रकार है।

स्टेप 1. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट patna.nic.in पर जाएं

स्टेप 2. होम पेज पर “Click Here to Register” के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3. New Registration पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी दर्ज करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 4. रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने स्कैन दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म को सबमिट करें।

स्टेप 5. फॉर्म जमा करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें।

Bihar Anganwadi Vacancy 2024: क्या है चयन प्रक्रिया ?

बिहार आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका भर्ती 2024 में चयन प्रक्रिया का आधार शैक्षिक योग्यता को बनाया गया है, जिसमें उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता और अंक समान होने पर ज्यादा आयु वाली उम्मीदवार को चयन के लिए वरीयता दी जाएगी।