भारत हेवी इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड में नौकरी निकली हुई हैं। इन नौकरियों की सबसे खास बता है कि केवल 10वीं पास कैंडिडेट्स भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह नौकरियां अपरेंटिस पदों के लिए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 305 लोगों को नौकरी मिलेगी। इन नौकरियों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 दिसंबर 2019 है। इन पदों के लिए इंटरव्यू की तारीख की घोषणा 15 फरवरी को की जाएगी। वहीं इन पदों के लिए इंटरव्यू 19 से 26 फरवरी 2020 को हो सकता है।

इन पदों पर नौकरी के लिए फाइनल रिजल्ट 3 मार्च 2020 को घोषित कर दिया जाएगा। इन नौकरियों को ज्वाइन करने की आखिरी तारीख 27 मार्च से 11 अप्रैल के बीच होंगी। इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन मोड में ही आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर नौकरी मिलने के बाद कैंडिडेट्स को 7,700 रुपए से लेकर 8050 रुपए महीने तक की सैलरी मिलेगी।

यह नौकरी कैंडिडेट्स को हरिद्वार में मिलेगी। इसकी सबसे खास बात है कि इसमें आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को कोई फीस नहीं देनी है। अब पदों की बात करते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत फिटर के 110, वेल्डर के 34, टर्नर के 30, मेकनिस्ट के 72, इलेक्ट्रिशियन के 42, ड्राफ्टस्मेन के 3, इलेक्ट्रोनिक्स के 2, मोटर मशीन व्हीकल के 1, कारपेंटर का 1 फाउंड्री मेन के 10 पद भरे जाने हैं।