एक स्टूडेंट की लाइफ में 10वीं के बाद जो मोड़ आता है वह काफी कन्फ्यूज करने वाला होता है। 10वीं क्लास तक तो बच्चे की पढ़ाई एक ही ढर्रे पर चलती रहती है। अर्थात, हर क्लास का सिलेबस और विषय लगभग तय होते हैं, लेकिन 10वीं के बाद बच्चे को करियर के लिहाज से एक स्ट्रीम चुननी होती है जो उसके करियर की दिशा को तय करती है। हालांकि कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो 10वीं के बाद स्कूली शिक्षा को जारी नहीं रखते और परिवार की आर्थिक स्थिति के चलते कोई प्रोफेशनल कोर्स करके जल्द से जल्द नौकरी पाना चाहते हैं। ऐसे बच्चों के लिए 10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्सेस बहुत अच्छा ऑप्शन है।

10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स के फायदे

10वीं के बाद जो बच्चे पढ़ाई ड्रॉप कर देते हैं वह 1-3 साल का डिप्लोमा कोर्स करके अपनी लाइफ को सेट कर सकते हैं। इतना ही नहीं वह अच्छी जॉब के साथ-साथ अपना बिजनेट भी सेटअप कर सकते हैं।

डिप्लोमा कोर्स एक विशेष फील्ड में एक्सपर्टीज का रोल अदा करता है। साथ ही करियर को जल्दी शुरू करने में मदद मिल जाती है।

इसके अलावा डिप्लोमा कोर्स से थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज अच्छी होती है।

इतना ही नहीं डिप्लोमा कोर्स को करने की फीस भी ज्यादा नहीं होती। एक मध्यम वर्ग के परिवार के लिए उस खर्च का वहन किया जा सकता है।

डिप्लोमा कोर्स के लिए जरूरी मानदंड क्या हैं?

10वीं के बाद अगर आप भी डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो कुछ मानदंड जरूर पूरे करने होंगे। जैसे कि आपकी उम्र 15 से 17 साल के बीच होनी चाहिए। क्वालिफिकेशन में 10वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा 10वीं कक्षा में 35-50 प्रतिशत के बीच में पासिंग मार्क्स होने चाहिए। हालांकि कुछ संस्थानों में डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा भी होती है।

ये हैं 10वीं के बाद किए जाने वाले बेस्ट डिप्लोमा कोर्सेस

डिप्लोमा इन फोटोग्राफी– यह कोर्स उन बच्चों के लिए है जिन्हें फोटोग्राफी में दिलचस्पी है। यह कोर्स 10वीं के बाद किया जा सकता है और दिल्ली में कई इंस्टीट्यूट ऐसे हैं जो इस कोर्स को कराते हैं।

डिप्लोमा इन डिजीटल मार्केटिंग– डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग के ज़रिए छात्र डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं। इस कोर्स में मार्केटिंग मैनेजमेंट और अलग-अलग तरह की मार्केटिंग जैसे डिजिटल, सोशल, और एडवांस मार्केटिंग के बारे में जानकारी दी जाती है।

डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स– चित्रकला में दिलचस्पी रखने वाले बच्चे 10वीं के बाद इस कोर्स को भी कर सकते हैं। ललित कला शिक्षा करियर को चार चांद लगाने के लिए एक बहुत ही बहुमुखी विकल्प हो सकता है । यह आपको कला के विविध विषयों और माध्यमों से परिचित करा सकता है। आप पेंटिंग से परे कई रचनात्मक कौशल सीख सकते हैं।

डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट- होटल प्रबंधन में डिप्लोमा कोर्स करना 10वीं के बाद एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस कोर्स के जरिए आप होटल प्रबंधन फील्ड में जा सकते हैं और फिर डिप्लोमा के बाद और भी कोर्स करके करियर को बेहतर दिशा दे सकते हैं।

डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग– एक से डेढ़ साल की अवधि वाला यह कोर्स 10वीं के बाद किया जा सकता है। इस कोर्स में भी क्रिएटिव माइंड रखने वाले लोगों की आवश्यकता होती है।

डिप्लोमा इन फार्मेसी– मेडिकल फील्ड में जो लोग जाना चाहते हैं और वह 10वीं के बाद ज्यादा महंगा कोर्स नहीं कर सकते वह 10वीं के बाद फार्मेसी में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स करने के बाद आप खुद का केमिस्ट भी खोल सकते हैं।