भारतीय रेलवे के अंतर्गत आने वाली कंपनी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) में कई अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। 1 सितंबर को इसकी अधिसूचना जारी की गई थी और आवेदन प्रक्रिया भी उसी दिन से शुरू हो गई थी। कुल 243 रिक्तियों के लिए 10वीं पास से लेकर इंजीनियरिंग और पीएचडी कर चुके उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती के जरिए कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, फायर ब्रिगेड कर्मचारी, मैनेजमेंट ट्रेनी और एग्जीक्यूटिव जैसे पदों पर उम्मीदवारों का चयन होगा। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 1 सितंबर से लेकर 12 सितंबर के बीच आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bemlindia.in पर जाकर अपना फॉर्म सबमिट करना होगा।

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा हो सकती है स्थगित, आयोग इन दो कारणों की वजह से ले सकता है फैसला

रिक्तियों की जानकारी

बता दें कि इस भर्ती के जरिए कुल 243 पद भरे जाएंगे। इनमें 27 एग्जीक्यूटिव, 100 मैनेजमेंट ट्रेनी, 44 सिक्योरिटी गार्ड, 12 अग्निशमन सेवा कर्मी, 10 स्टाफ नर्स, 4 फार्मासिस्ट और 46 नॉन-एग्जीक्यूटिव पद शामिल हैं।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए हर पद के हिसाब से उम्मीदवारों की योग्यता मांगी गई है।

सिक्योरिटी गार्ड और फायरमैन के लिए उम्मीदवार 10वीं पास होने चाहिए। साथ ही काम का अनुभव होना चाहिए।

स्टाफ नर्स: नर्सिंग में डिप्लोमा या B.Sc Nursing

फार्मासिस्ट: फार्मेसी में डिप्लोमा

नॉन-एग्जीक्यूटिव पद: संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा या ITI

मैनेजमेंट ट्रेनी/मैनेजर लेवल: B.E./B.Tech/MBA/PG डिग्री

रिसर्च या टेक्निकल पोस्ट्स: पीएचडी या उच्च तकनीकी योग्यता

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र न्यूनतम 29 साल और अधिकतम 51 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा में छूट निर्धारित है।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क भी देना होगा। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए ₹500 और एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के लिए ₹200 है। वहीं एससी/एसटी/दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। सबसे पहले उन्हें लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके बाद इंटरव्यू होगा और फिर सबसे आखिर में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी। चयनित उम्मीदवारों को पद के आधार पर 16900 रुपए से लेकर 2,80,000 तक मासिक वेतन मिलेगा।