Bank of Maharashtra Recruitment 2025: बैंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र से बड़ा मौका दिया गया है, जिसने विभिन्न पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी की गई भर्तियों में II, III, IV, V, VI और VII के तहत स्पेशल ऑफिसर के पदों को शामिल किया गया है। इस सरकारी नौकरी 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
Bank of Maharashtra Recruitment 2025: कब तक कर सकते हैं आवेदन
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तरफ से जारी की गई स्पेशल ऑफिसर पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन शुरू हो चुका है, जिसकी अंतिम तिथि 17 फरवरी, 2025 है।
Bank of Maharashtra Recruitment 2025: किन पदों पर निकली हैं भर्तियां ?
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कुल 172 पदों के लिए भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें जनरल मैनेजर, डिप्टी जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, सीनियर मैनेजर और मैनेजर के पद शामिल हैं।
Bank of Maharashtra Recruitment 2025: पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता: विभिन्न पदों पर निकाली गई भर्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग रखी गई है। उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री के साथ कम से कम बीटेक या बीई की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों को किसी भी पद पर आवेदन करने से पहले उसके लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता को पढ़ लेना चाहिए।
Direct link to download bank of Maharashtra Recruitment 2025 Notification
आयु सीमा: बैंक ऑफ महाराष्ट्र की इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 31.12.2024 तक 22 वर्ष और अधिकतम आयु 55 के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु नियमानुसार छूट दी जाती है।
Bank of Maharashtra Recruitment 2025:आवेदन शुल्क
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क – 1180 रुपये (18% जीएसटी सहित)
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क – 118 रुपये (18% जीएसटी सहित)
Bank of Maharashtra Recruitment 2025: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
Direct link to Apply Maharashtra Recruitment 2025
चरण 1 – बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं।
चरण 2 – होम पेज पर मौजूद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें।
चरण 3 – अब अपने अकाउंट में लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
चरण 4 – आवश्यक जानकारी के अलावा मांगे गए आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
चरण 5 – आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
चरण 6 – आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रखें
Bank of Maharashtra Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा चलाए गए विभिन्न पदों पर जारी की गई भर्तियों के लिए चयन प्रक्रिया को सिर्फ एक ही चरण में पूरा किया जाएगा, जो साक्षात्कार है। यह साक्षात्कार 100 अंको का होगा, जिसमें सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 अंक, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग अभ्यर्थियों को न्यूनतम 45 अंक प्राप्त करने होंगे। साक्षात्कार में सफल हुए उम्मीदवारों को ही अंतिम चयन के योग्य माना जाएगा।