बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो गई है। कुल 330 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन होना है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 30 जुलाई से लेकर 19 अगस्त के बीच आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर विजिट करें।

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र 22 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 साल निर्धारित रखी गई है। आयु की गणना 1 फरवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट मिलेगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास संबंधित क्षेत्र में डिग्री होना आवश्यक है। पूरी जानकारी के लिए आप अधिसूचना को देखें।

SSC August Exam Calendar 2025: अगस्त में होने वाली SSC की इन परीक्षाओं की तारीख जारी, स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ एग्जाम 6 अगस्त से

850 रुपए तक का है शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क भी देना होगा। जनरल, ओबीसी और EWS कैंडिडेट्स के लिए 850 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं SC, ST और महिला उम्मीदवारों के लिए 175 रुपए का शुल्क निर्धारित है। PWBD कैंडिडेट को भी यही शुल्क अदा करना होगा। उम्मीदवारों को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS के जरिए पेमेंट कर सकते हैं।

तीन चरण की परीक्षा के आधार पर होगा सेलेक्शन

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरण की परीक्षा के आधार पर होगा। इसमें सबसे पहले मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उसके बाद कैंडेडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और आखिर में मेडिकल टेस्ट होगा।

कैसे करें आवेदन?

अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट पहले तो अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें और उसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Careers सेक्शन में जाएं।

इसके बाद Current Opportunities सेक्शन में जाएं।

अब यहां Recruitment of Professionals on Contractual Basis in various Departments लिंक पर क्लिक करें।

अब Apply Online पर क्लिक करें और आगे की प्रक्रिया को पूरा करें।