बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिसंबर 2024 में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के खाली पड़े 1267 पदों के लिए भर्ती की एक अधिसूचना जारी की थी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 दिसंबर 2024 से शुरू हुई थी और अब इसकी लास्ट डेट नजदीक आ चुकी है। 17 जनवरी 2025 को इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वह लास्ट डेट से पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
ये है भर्ती की चयन प्रक्रिया
बैंक ऑफ बड़ौदा भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे चयन प्रक्रिया के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के लिए आयु सीमा सहित निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं। चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा, साइकोमेट्रिक टेस्ट और संभावित रूप से ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू होगा। इन सभी के प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
SSC CGL Tier 2 Admit Card 2025: सीजीएल टियर 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड
भर्ती की शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट पद के अनुसार ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री धारक होने चाहिए। इसके अलावा MBA / PGDM, CA/CFA/CMA की डिग्री होनी चाहिए। वहीं बीई और बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 24 से 34 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
इस भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन?
इस भर्ती के लिए जो उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं वह इन स्टेप्स को फॉलो करें।
कैंडिडेट सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर careers सेक्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद Bank of baroda Specialist officers (SO) Recruitment लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसे ध्यान से भरें।
आखिर में फीस का भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
कितना है आवेदन शुल्क?
बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल, EWS और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 600 रुपए निर्धारित है जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 100 रुपये है।