बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक इस भर्ती के लिए अप्लाई नहीं किया था वह अब 21 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि अभी तक इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 11 मार्च थी, लेकिन बैंक ने अब इसे आगे बढ़ा दिया है। तारीख एक्सटेंड करने की अधिसूचना बैंक की ओर से 13 मार्च को जारी की गई है।

518 रिक्त पदों के लिए निकली है ये भर्ती

यह विस्तार उन पात्र उम्मीदवारों के लिए एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करता है जिन्होंने अभी तक भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है। बैंक ने ऐसे उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया पूरा करने का एक सुनहरा मौका दिया है। बता दें कि बैंक विभिन्न पदों पर 518 रिक्तियों को भरने के लिए युवाओं के आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इच्छुक उम्मीदवार सीधे बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

SSC GD Result 2025: जारी होने वाला है एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट, फरवरी में हुई थी परीक्षा

भर्ती से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र सीमा 22-43 वर्ष है। इसके अलावा उम्र सीमा पद पर भी निर्भर है। आरक्षित वर्ग को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन एक ऑनलाइन परीक्षा, एक मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन, एक ग्रुप डिस्कशन और एक पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक चरण को सफलतापूर्वक पार करना होगा।

उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान शुल्क भी देना होगा। जनरल, ओबीसी और EWS उम्मीदवारों को 600 रुपए और एससी, एसटी, PWD और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपए का भुगतान शुल्क अदा करना होगा।

BOB SO Recruitment 2025: How to Apply

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ctrl+F टाइपर करके Career सर्च करें। अब Career वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

अगले चरण में Current Opportunities पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां पहले ही नंबर पर इस भर्ती का लिंक मिल जाएगा। वहां Apply now पर क्लिक करें।

अगले चरण में डिपार्टमेंट सेलेक्ट कर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पर आगे बढ़ें।

रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद क्रेडेंशियल की सहायता से लॉग इन कर लें और अब आप आवेदन फॉर्म को भरें।

आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें। दस्तावेज अपलोड करें और आखिर में भुगतान शुल्क की पेमेंट करें।

आखिर में फॉर्म सबमिट होने के बाद उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।