बैंक की नौकरी युवाओं की पहली पसंद बनती जा रहीं हैं। अगर आप भी अपनी पढ़ाई कर रहे हैं या फिर पूरी कर ली है तो आप भी शायर सरकारी नौकरी की ही तलाश में होंगे। कि बस सरकारी नौकरी लग जाए। स्टूडेंट्स भी इसी बात को ध्यान में रखकर तैयारी कर रहे होंगे। उन्होंने भी अपना टारगेट फिक्स कर लिया होगा कि किस विभाग में नौकरी करनी है। अब हम ऐसे ही स्टूडेंट्स और युवाओं की मदद करने जा रहे हैं जो कि बैंकों में नौकरी की तलाश में हैं। हम या आपको बताएंगे कि आप किस नौकरी के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कहां कहां बैंकों में नौकरी निकली हुई हैं।

Sarkari Naukri-Result 2019 Live Updates: Check Here

डिंडीगुल जिला सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक, तमिलनाडु ने असिस्टेंट / क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। कैंडिडेट्स 04 अक्टूबर 2019 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।  आवेदन शाम को 05:45 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके तहत सिलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट / परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: Check Here

Live Blog

Highlights

    11:54 (IST)11 Sep 2019
    बैंक की ओर से आए कॉल तो हो जाएं सावधान

    रिजर्व बैंक की पिछले दिनों जारी सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंकों में फर्जीवाड़ा बढ़ा है। बैंकों के विलय के बाद फर्जीवाड़ा करने वाले इसका भी फायदा उठा सकते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के एक शीर्ष बैंकर ने कहा कि बैंकों के विलय के बाद यदि किसी उपभोक्ता को बैंक के नाम पर खाता नंबर और उससे जुड़ी जानकारी के लिए कॉल आती है तो सावधान हो जाना चाहिए।

    11:01 (IST)11 Sep 2019
    मदुरै जिला सहकारी बैंक में हैं नौकरी के मौके

    मदुरई जिला सहकारी बैंक ने सहायक / क्लर्क और सहायक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। शैक्षणिक योग्‍यता तथा आयुसीमा समेत सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार 16 सितंबर 2019 को या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    10:10 (IST)11 Sep 2019
    इन बैंकों में होनी है सीनियर ऑफिसर के पदों पर भर्ती

    ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, येस बैंक, करूर बैंक में सीनियर ऑफिसर के 1 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन जारी हैं। किसी भी स्‍ट्रीम में 50 प्रतिशत नंबरों के साथ ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। वेतनमान 2.2 लाख प्रतिवर्ष से 2.5 लाख प्रतिवर्ष के बीच दिया जाएगा। आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें।

    09:39 (IST)11 Sep 2019
    रिजर्व बैंक की नौकरी में हैं खास सुविधाएं

    भारत का सेंट्रल बैंक है भारतीय रिजर्व बैंक। यह बैंक बाकी सभी बैंकों को संचालित करता है। यह बैंक दो भागों में विभाजित है। केन्द्रीय कार्यालय (सेन्ट्रल ऑफिस)और क्षेत्रीय कार्यालय (रीजनल ऑफिस)। रिजर्व बैंक के कर्मचारियों को अन्‍य कर्मचारियों से अधिक सेवाएं और सुविधाएं मिलती हैं।

    09:03 (IST)11 Sep 2019
    SBI Recruitment 2019: स्‍पेशलिस्‍ट ऑफिसर के पदों पर होनी है भर्ती

    स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्‍पेशलिस्‍ट कैडर ऑफिसर के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल 477 पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए बीई/बीटेक, एमई/एमटेक, एमएसई डिग्री धारक उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। पूरी जानकारी देखने के लिए उम्‍मीदवार आधिकारिक विज्ञप्ति देखें। आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर है।

    08:06 (IST)11 Sep 2019
    बैंकों में अब मिलता है 6 दिनों का वीक-ऑफ

    नये नियम के अनुसार अब से बैंकों में 8 की बजाय 6 वीकऑफ कर दिए गए हैं। अब से बैंक में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है तथा पहले और तीसरे शनिवार को ऑफिस रहता है। इससे लोगों को भी कम परेशानी होती है तथा बैंक कर्मचारियों को भी हॉफ डे की बजाय दो पूरे दिनों की छुट्टी मिल जाती है।

    07:32 (IST)11 Sep 2019
    तमिल भाषा का है ज्ञान तो इस बैंक में करें नौकरी के लिए आवेदन

    कुंभकोणम केंद्रीय सहकारी बैंक (Kumbakonam Central Cooperative Bank) ने असिस्टेंट पद पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 90 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए कोई भी डिग्री, सहकारी परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं तमिल भाषा एचएससी या मैट्रिकुलेशन योग्यता, कंप्यूटर ज्ञान होना जरूरी है। आवेदन और परीक्षा शुल्क 250 रुपये है। आरक्षित श्रेणी, पीडब्ल्यूडी और विधवाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है। आवेदन 13 सितंबर 2019 तक स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.tnjdrb.in पर जाएं।

    06:36 (IST)11 Sep 2019
    ग्रेजुएट उम्‍मीदवारों के लिए इस बैंक में है क्‍लर्क बनने का मौका

    डिंडीगुल जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (Dindigul District Central Cooperative Bank) में असिस्‍टेंट/ क्लर्क (Assistant / Clerk) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कुल 32 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसके लिए उम्‍मीदवारों को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 04 अक्टूबर है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.drbdindigul.net पर विजिट करना होगा।

    22:52 (IST)10 Sep 2019
    करूर वैश्‍य बैंक में बिजनेस डेवलेपमेंट असोसिएट की भर्ती

    करूर वैश्‍य बैंक में बिजनेस डेवलेपमेंट असोसिएट की जरूरत करूर वैश्‍य बैंक ने कर्नाटक में बिजनेस डेवलेपमेंट असोसिएट की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। किसी भी स्‍ट्रीम में ग्रेजुएट उम्‍मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। सेलेक्‍ट होने पर उम्‍मीदवारों को 3 साल के लिए कॉन्ट्रैक्‍ट पर रखा जाएगा जहां 18000रु का वेतन मिलेगा। अप्‍लाई करने के लिए उम्र कम से कम 21 साल और ज्‍यादा से ज्‍यादा 28 साल हो। नौकरी टेस्‍ट और इंटरव्‍यू में प्रदर्शन के आधार पर मिलेगी। आधिकारिक वेबसाइट kvb.co.in है और अप्लाई करने की लास्‍ट डेट 23 अक्‍टूबर है।

    21:41 (IST)10 Sep 2019
    TSCA Recruitment 2019: स्‍टाफ असिस्‍टेंट के पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन

    तेलंगाना स्टेट कोऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड (TSCAB) ने स्टाफ असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। कैंडिडेट्स 30 सितंबर 2019 तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां उम्‍मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में देख सकते हैं।

    21:13 (IST)10 Sep 2019
    करुर वैश्‍य बैंक में करें बिजनेस डेवलेपमेंट असोसिएट के पदों पर आवेदन

    करूर वैश्‍य बैंक ने कर्नाटक में बिजनेस डेवलेपमेंट असोसिएट की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। किसी भी स्‍ट्रीम में ग्रेजुएट उम्‍मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। सेलेक्‍ट होने पर उम्‍मीदवारों को 3 साल के लिए कॉन्ट्रैक्‍ट पर रखा जाएगा जहां 18000रु का वेतन मिलेगा। अप्‍लाई करने के लिए उम्र कम से कम 21 साल और ज्‍यादा से ज्‍यादा 28 साल हो। नौकरी टेस्‍ट और इंटरव्‍यू में प्रदर्शन के आधार पर मिलेगी। आधिकारिक वेबसाइट kvb.co.in है और अप्लाई करने की अंतिम तिथि 23 अक्‍टूबर है।

    20:19 (IST)10 Sep 2019
    डिंडीगुल सहकारी बैंक में हैं नौकरी के ढ़ेरों मौके

    डिंडीगुल जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (Dindigul District Central Cooperative Bank) में सहायक/ क्लर्क (Assistant / Clerk) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुल 32 पदों पर रिक्तियां हैं, जिनपर आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.drbdindigul.net पर विजिट करें।

    19:08 (IST)10 Sep 2019
    मदुरै जिला सहकारी बैंक में आवेदन की अंतिम तिथि है नजदीक

    मदुरई जिला सहकारी बैंक ने सहायक / क्लर्क और सहायक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। शैक्षणिक योग्‍यता तथा आयुसीमा समेत सभी जानकारियां आधिकारिक विज्ञप्ति में मौजूद हैं। आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार 16 सितंबर 2019 को या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    18:39 (IST)10 Sep 2019
    इसलिए खास है रिजर्व बैंक की नौकरी

    भारत का सेंट्रल बैंक है भारतीय रिजर्व बैंक। यह बैंक बाकी सभी बैंकों को संचालित करता है। यह बैंक दो भागों में विभाजित है। केन्द्रीय कार्यालय (सेन्ट्रल ऑफिस)और क्षेत्रीय कार्यालय (रीजनल ऑफिस)। रिजर्व बैंक के कर्मचारियों को अन्‍य कर्मचारियों से अधिक सेवाएं और सुविधाएं मिलती हैं।

    18:05 (IST)10 Sep 2019
    सहकारी बैंक में आवेदन की अंतिम तिथि है बेहद नज़दीक

    तमिलनाडु के तिरुपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (Tiruppur District Central Cooperative Bank) ने असिस्टेंट/ क्लर्क पद के लिए आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 68 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 1 सितंबर से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2019 है। अधिक जानकारी के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.drbtiruppur.net पर विजिट करें।

    17:38 (IST)10 Sep 2019
    सलेम जिला सहकारी बैंक में कर सकते हैं नौकरी के लिए आवेदन

    सलेम जिला केंद्रीय सहकारी बैंक ने सहायक (Assistant) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 89 पद पर रिक्तियां हैं, ग्रेजुएट उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए http://www.slmdrb.in पर विजिट करें। आवेदन 30 सितंबर 2019 तक स्वीकार किए जाएंगे।

    17:14 (IST)10 Sep 2019
    साउथ इंडियन बैंक में क्‍लर्क, पीओ भर्ती परीक्षा के रिजल्‍ट जारी

    दक्षिण भारतीय बैंक (South Indian Bank, SIB) ने हाल ही में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और क्लर्क भर्ती 2019 के लिए परिणाम अपलोड किया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे अब अपना रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए एसआईबी की आधिकारिक वेबसाइट southindianbank.in/generalrecruit/#Final-result पर विजिट करें।

    16:30 (IST)10 Sep 2019
    इस सहकारी बैंक में है 04 अक्‍टूबर तक आवेदन का मौका

    डिंडीगुल जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (Dindigul District Central Cooperative Bank) ने सहायक/ क्लर्क (Assistant / Clerk) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 32 पदों पर रिक्तियां हैं, जिनपर आवेदन करने के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.drbdindigul.net पर विजिट करें।

    16:10 (IST)10 Sep 2019
    तिरुपुर सहकारी बैंक में आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक

    तिरुपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (Tiruppur District Central Cooperative Bank) तमिलनाडु ने असिस्टेंट/ क्लर्क पद के लिए आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 68 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 1 सितंबर से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2019 है। अधिक जानकारी के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.drbtiruppur.net पर जाकर चेक कर सकते हैं।

    15:48 (IST)10 Sep 2019
    Bank Jobs, Sarkari Naukri LIVE Updates: ग्रेजुएट उम्‍मीदवार इस बैंक में करें नौकरी के लिए आवेदन

    सलेम जिला केंद्रीय सहकारी बैंक ने सहायक (Assistant) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 89 पद पर रिक्तियां हैं, ग्रेजुएट उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए http://www.slmdrb.in पर विजिट करें। आवेदन 30 सितंबर 2019 तक स्वीकार किए जाएंगे।

    15:21 (IST)10 Sep 2019
    TSCAB Recruitment 2019: इस बैंक में हैं स्‍टाफ असिस्‍टेंट के पदों पर मौके

    तेलंगाना स्‍टेट को-ऑपरेटिव एपेक्‍स बैंक में स्‍टाफ असिस्‍टेंट के रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कुल 62 रिक्‍त पद भरे जाने हैं जिनके लिए 20 से 30 वर्ष के ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। आधिकारिक वेबसाइट tscab.org पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है।

    14:51 (IST)10 Sep 2019
    सरकारी बैंकों के विलय से क्‍या पड़ेगा फर्क

    देश के 10 सरकारी बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाने के फैसले के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आश्वस्त किया है कि किसी बैंक कर्मचारी की छंटनी नहीं की जाएगी। हालांकि, काम के समय में बदलाव हो सकता है। हालांकि, दिल्‍ली समेत कई राज्‍यों में सरकार के इस फैसले के खिलाफ बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन किए हैं।

    14:21 (IST)10 Sep 2019
    Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: भारतीय स्‍टेट बैंक में है ऑफिसर बनने का मौका

    भारतीय स्टेट बैंक ने बैंक मेडिकल ऑफिसर पदों की भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। विज्ञापन के अनुसार, कुल 56 रिक्तियां उपलब्ध हैं। सभी जरूरी योग्‍यताओं की जानकारी वेबसाइट पर मौजूद विज्ञप्ति मे मौजूद है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/careers/ पर जाकर 19 सितंबर, 2019 को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।

    14:00 (IST)10 Sep 2019
    Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: बैंकों के विलय के बाद हो सकते हैं ये बदलाव

    आप कारोबारी हैं और बैंक में आपका चालू खाता (करंट अकाउंट) है तो उसमें किसी भी तरह के बदलाव की सूचना उन सभी संस्थानों को देनी होगी जिनसे आप कारोबार करते हैं। बैंकों के विलय से चालू खाता में जमा रखने की सीमा और शुल्क में बदलाव हो सकता है। इसके साथ ही बड़ी लेन-देन में इस्तेमाल होने वाले आरटीजीएस की बदली जानकारी साझा करनी पड़ सकती है।

    13:38 (IST)10 Sep 2019
    14 से शुरू हो जाएगी नाबार्ड में प्रक्रिया

    नाबार्ड डेवलपमेंट असिस्टेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर देगा। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर, 2019 से शुरू होने जा रही है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 02 अक्टूबर, 2019 है। तो जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वो तैयार रहें।

    13:13 (IST)10 Sep 2019
    Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: यहां सहायक पदों की रिक्तियों के लिए करें अप्लाई

    सलेम जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (Salem District Central Cooperative Bank) ने सहायक (Assistant) के पदों पर आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 89 पद पर रिक्तियां हैं, ग्रेजुएट उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए http://www.slmdrb.in पर विजिट करें। आवेदन 30 सितंबर 2019 तक स्वीकार किए जाएंगे।

    12:49 (IST)10 Sep 2019
    Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: इस बैंक में क्लर्क के लिए भर्ती

    तमिलनाडु के तिरुपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (Tiruppur District Central Cooperative Bank) ने असिस्टेंट/ क्लर्क पद के लिए आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 68 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 1 सितंबर से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2019 है। अधिक जानकारी के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.drbtiruppur.net पर जाकर चेक कर सकते हैं।

    12:29 (IST)10 Sep 2019
    Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: विलय के नाम पर फर्जीवाड़े से बचें

    रिजर्व बैंक की पिछले दिनों जारी सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंकों में फर्जीवाड़ा बढ़ा है। बैंकों के विलय के बाद फर्जीवाड़ा करने वाले इसका भी फायदा उठा सकते हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के एक शीर्ष बैंकर ने कहा कि बैंकों के विलय के बाद यदि किसी उपभोक्ता को बैंक के नाम पर खाता नंबर और उससे जुड़ी जानकारी के लिए कॉल आती है तो सावधान हो जाना चाहिए।

    12:09 (IST)10 Sep 2019
    Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: इस बैंक में क्लर्क के लिए भर्ती

    तमिलनाडु के तिरुपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (Tiruppur District Central Cooperative Bank) ने असिस्टेंट/ क्लर्क पद के लिए आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 68 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 1 सितंबर से शुरू हो चुके हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2019 है। अधिक जानकारी के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.drbtiruppur.net पर जाकर चेक कर सकते हैं।

    11:50 (IST)10 Sep 2019
    Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: क्‍लर्क/ असिस्‍टेंट के पदों पर होनी है भर्ती

    तमिलनाडू के तिरुपुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (Tiruppur District Central Cooperative Bank) ने असिस्टेंट/ क्लर्क पद के लिए आवेदन मांगे हैं। यहां कुल 68 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों लिए 1 सितंबर से आवेदन कर सकेंगे और आवेदन करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर 2019 है। अधिक जानकारी के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.drbtiruppur.net पर विजिट करें।

    11:27 (IST)10 Sep 2019
    Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: यहां असिस्टेंट/ क्लर्क के इतने पदों पर रिक्तियां, आखिरी तारीख 13 सितंबर

    तिरुप्पुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (Tiruppur District Central Cooperative Bank) ने असिस्टेंट/ क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली है। यहां कुल 68 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इन दों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर 2019 है। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.drbtiruppur.net पर जाना होगा।

    11:07 (IST)10 Sep 2019
    Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: IBPS PO भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्‍द

    इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन (IBPS) की ओर से प्रोबेश्‍नरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बोर्ड अब परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्‍मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जल्‍द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने वाला है। बता दें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक ibps.in पर जारी किया जाएगा।

    10:46 (IST)10 Sep 2019
    Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: यहां असिस्टेंट/ क्लर्क के इतने पदों पर रिक्तियां, आखिरी तारीख 13 सितंबर

    तिरुप्पुर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक (Tiruppur District Central Cooperative Bank) ने असिस्टेंट/ क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली है। यहां कुल 68 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इन दों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 13 सितंबर 2019 है। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट http://www.drbtiruppur.net पर जाना होगा।

    10:19 (IST)10 Sep 2019
    Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: इस पद पर निकली 56 वैकेंसी, यहां से कर सकते हैं अप्लाई

    भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India, SBI) में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। एसबीआई ने बैंक मेडिकल ऑफिसर ((BMO-II) के पद पर वैकेंसी निकाली है। इस पद पर कुल 56 वैकेंसी निकाली गई है, MBBS डिग्री धारक उम्मीदवार इस पद के लिए अपना आवेदन सबमिट करा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट http://www.sbi.co.in पर जाना होगा। आवेदन 19 सितंबर तक स्वीकार किए जाएंगे।

    10:01 (IST)10 Sep 2019
    Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: NABARD में नौकरी के लिए करें आवेदन

    नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने डेवलपमेंट असिस्टेंट / डेवलपमेंट असिस्टेंट (हिंदी), ग्रुप-बी के पदों के लिए एक अधिसूचना जारी की है। कुल 91 पदों पर भर्ती होनी है। जिनमें से 82 विकास सहायक के लिए और 9 विकास सहायक (हिंदी) के लिए हैं। कैंडिडेट्स विकास सहायक पदों के लिए 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    09:45 (IST)10 Sep 2019
    Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: मदुरई जिला सहकारी बैंक में नौकरी के लिए करें आवेदन

    मदुरई जिला सहकारी बैंक ने सहायक / क्लर्क और सहायक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 16 सितंबर 2019 को या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    09:17 (IST)10 Sep 2019
    Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: बैंक की नौकरी में मिलती हैं ये सुविधाएं

    आईबीपीएस ने देशभर के सरकारी बैंकों में प्रोबेश्‍नरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। पीओ बनने पर उम्‍मीदवारों को सैलरी के अलावा भी ढ़ेर सारी सुविधाएं मिलती हैं। यह एक ट्रांस्‍फरेबल जॉब है, जिसका मतलब है कि ऑफिसर्स का हर 2 से 5 साल में देशभर में कहीं भी ट्रांस्‍फर कर दिया जाएगा। ऑफिसर्स को साल में एक बार छुट्टी, छुट्टी पर जाने के लिए अलाउंसेज, हाउस रेंट अलाउंट, सस्‍ते कार लोन और होमलेन जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं।

    09:00 (IST)10 Sep 2019
    Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: करूर वैश्‍य बैंक में बिजनेस डेवलेपमेंट असोसिएट की जरूरत

    करूर वैश्‍य बैंक ने कर्नाटक में बिजनेस डेवलेपमेंट असोसिएट की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। किसी भी स्‍ट्रीम में ग्रेजुएट उम्‍मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। सेलेक्‍ट होने पर उम्‍मीदवारों को 3 साल के लिए कॉन्ट्रैक्‍ट पर रखा जाएगा जहां 18000रु का वेतन मिलेगा। अप्‍लाई करने के लिए उम्र कम से कम 21 साल और ज्‍यादा से ज्‍यादा 28 साल हो। नौकरी टेस्‍ट और इंटरव्‍यू में प्रदर्शन के आधार पर मिलेगी। आधिकारिक वेबसाइट kvb.co.in है और अप्लाई करने की लास्‍ट डेट 23 अक्‍टूबर है।

    08:40 (IST)10 Sep 2019
    Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: मुंबई में है को-ऑपरेटिव बैंक में नौकरी

    मुंबई में जिला सहकारी बैंक भर्ती 2019-20 में 221 बैंक सहायक, सुरक्षा अधिकारी, और अधिक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट पर जारी विज्ञप्ति में मौजूद हैं।

    08:16 (IST)10 Sep 2019
    Bank Jobs 2019, Sarkari Naukri Notification Live Updates: बैंकों के विलय से हो सकती है ये परेशानी

    देश के 10 सरकारी बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाने के फैसले के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आश्वस्त किया है कि किसी बैंक कर्मचारी की छंटनी नहीं की जाएगी। हालांकि, काम के समय में बदलाव हो सकता है।