बिहार की बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने बुधवार, 18 दिसंबर 2024 को ग्रेजुएशन फाइनल ईयर एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया। 2021-2024 सेशन में दाखिला लेने वाले वह स्टूडेंट्स जिन्होंने बीए, बीएससी और बीकॉम समेत अन्य कोर्स की परीक्षा दी थी वह ऑनलाइन अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट brabu.net पर विजिट करना होगा।
कब हुए थे एग्जाम?
वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवारों को रिजल्ट से जुड़ा लिंक वेबसाइट के होम पेज पर ही मिल जाएगा। उम्मीदवारों को अपना कॉलेज सेलेक्ट करना होगा और उसके बाद रोल नंबर दर्ज कर आप अपना परिणाम देख पाएंगे। अगर आपको रिजल्ट देखने में किसी भी तरह की कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप हेल्प लाइन नंबर 0621 2243071 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके ईमेल के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं बता दें कि ग्रेजुएशन फाइनल ईयर की परीक्षाएं 23 अगस्त से 5 सितंबर, 2024 के बीच आयोजित हुई थी।
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट brabu.net पर जाएं।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही Result सेक्शन में जाएं।
अब’पार्ट 3 रिजल्ट 2024′ से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद जो पेज खुलेगा वहां अपना रोल नंबर दर्ज करें और कॉलेज को सेलेक्ट कर सबमिट करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें या इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
रिजल्ट में लगे कोई कमी तो क्या करें?
अपने परिणाम देखने के बाद, उम्मीदवार अपनी प्रोविजनल मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, मूल मार्कशीट प्राप्त करने के लिए छात्रों को अपने संबंधित कॉलेजों में जाना होगा। छात्रों को अपने रिजल्ट को ध्यान से सत्यापित करने और विसंगतियों के मामले में विश्वविद्यालय से संपर्क करने के लिए सलाह दी जाती है। रिजल्ट से संबंधित किसी भी समस्या के लिए, हेल्पलाइन और ईमेल सहायता आसानी से उपलब्ध है।